IPS: कौन हैं अंजिल विश्वक्रर्मा? जिन्होंने लगा दी नेता जी की क्लास, ‘लेडी सिंघम’ नाम से हैं मशहूर

कानपुर में एक क्रिकेट मैच के दौरान, एक महिला IPS अफसर और बीजेपी MLC के बीच थोड़ी बहस हो गई थी, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
IPS अंजली विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस की तेज-तर्रार युवा अफसर है. चार साल के करियर में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. बड़े-बड़े केस को उन्होंने सॉल्व किया है. वह साल 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.
वैसे अंजली उत्तराखंड की रहने वाली हैं. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उन्होंने टॉप किया था. स्कूल की पढ़ाई के बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से अपनी पढ़ाई पूरी की है. न्होंने IIT कानपुर से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बी.टेक किया. वह हमेशा से ही पढ़ाई में तेज रही हैं, जिसके बाद उनकी विदेश में लाखों सैलरी वाली नौकरी भी लग गई. उन्होंने न्यूजीलैंड सहित छह अलग-अलग देशों में काम किया. न्यूजीलैंड में उन्हें लगभग 48 लाख रुपये प्रति वर्ष सैलर मिलती थी. हालांकि, कुछ समय के उन्हें लगा कि देश की सेवा करनी चाहिए. ऐसे में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की।
साल 2020 में, अंजली ने UPSC परीक्षा पास की और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए चुनी गईं और अब आईपीएस बन गई हैं. वर्तमान में वह कानपुर में एडीसीपी के पद पर हैं. उन्हें लेडी सिंघम के नाम से भी जाना जाता है.

उनके वायरल वीडियो की बात करें तो कानपुर में फेमस ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक मैच के दौरान MLC Arun Pathak के साथ स्टेडियम में गनर की एंट्री को लेकर बहस हुई. दरअसल, वह स्टेडियम में अपने सहकर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही थीं. उन्होंने गनर की एंट्री पर कहा कि ‘गनर को अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है’, और वह फिर क्या था इस बात पर बहस शुरू हो गई.