Viral Video: शेर को भैंस समझकर चारा खिला रही थीं अम्मा, जैसे ही मुंह में डाला हाथ जानवर ने मारा झपट्टा

आज की तकनीकी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई से फोटो और वीडियो बनाना अब उन लोगों के लिए बेहद सरल हो गया है, जो इस तकनीक में माहिर हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर रोजाना कई AI जनरेटेड क्लिप वायरल होती हैं, लेकिन इन दिनों एक खास एआई वाली दादी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके वीडियो में देहाती बैकग्राउंड का इस्तेमाल किया जाता है, तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

हाल ही में सामने आया उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इसमें दादी एक शेर के साथ नजर आती हैं, जिसे वो गलती से भैंस समझ लेती हैं और चारा खिलाने की कोशिश करती हैं। यह क्लिप केवल 8 सेकंड की है, लेकिन दर्शकों ने इस पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया दी है। वीडियो को देखकर लोग एआई के फीचर और खतरे को लेकर अपनी राय रख रहे हैं।

भैंसिया समझकर शेर को चारा खिला रही थीं दादी
वीडियो की शुरुआत में दादी कैमरा पकड़े नजर आती हैं और कहती हैं, “नमस्ते सारे भैया ने, यो भैंस खाना न खा रही, यो बीमार ही हो गई।” बोलते-बोलते वह अपना हाथ शेर के मुंह में डाल देती हैं, फिर तुरंत चौंककर हाथ बाहर निकाल लेती हैं। इसके साथ ही यह छोटा सा वीडियो खत्म हो जाता है। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये वीडियो असली नहीं है, बल्कि AI की मदद से बनाया गया एक क्लिप है, जिसमें दादी को खाट पर शेर के साथ बैठे हुए दिखाया गया है। हकीकत में शेर का वजन करीब 150 से 200 किलो होता है, ऐसे में उसका इस तरह से खाट पर बैठना बिल्कुल फेक लगता है।

पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो
इससे पहले भी दादी के कई AI वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिससे यह साफ हो जाता है कि ये वीडियो एडिटेड और कंप्यूटर जनरेटेड होते हैं। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @taii_vloger नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, “भैंस खाना न खा रही।” वीडियो को इतनी रियल दिखाया गया है कि इसे अब तक 2 करोड़ 91 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 6.5 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है। वहीं, इस पर 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं।

screenshot 20250716 1204181443372130967209089

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles