Viral Video news: भाभी ने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से लगाई आग…

शादी-ब्याह का माहौल वैसे तो हमेशा ही चहल-पहल, हंसी-मज़ाक और रंगीन पलों से भरा रहता है, लेकिन हर फंक्शन में एक ऐसा खास पल जरूर आता है जो पूरे आयोजन की हवा ही बदल देता है. कभी दूल्हे की घोड़ी पर शान से की गई एंट्री सबका ध्यान खींच लेती है, कभी दुल्हन की बेस्ट फ्रेंड की जबरदस्त परफॉर्मेंस सबको हैरान कर देती है, तो कभी डांस फ्लोर पर अचानक से उतरी कोई आंटी पूरे माहौल की रौनक बढ़ा देती हैं. इन पलों में इतनी ऊर्जा होती है कि पूरा फंक्शन जैसे उनके इर्द-गिर्द घूमने लगता है.
एक क्लिप इंस्टाग्राम पर ख़ूब चल रही है, जिसमें साड़ी पहने एक आंटी जैसे ही इश्क तेरा तड़पावे (ओ हो हो हो) की बीट सुनती हैं, उनका अंदाज एक झटके में बदल जाता है. अगले ही पल ऐसा लगता है जैसे पूरा डांस फ्लोर किसी ने उन्हें ही समर्पित कर दिया हो.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @wedus.in पेज ने पोस्ट किया है. क्लिप की शुरुआत में DJ जैसे ही पंजाबी बीट्स को जोर से बढ़ाता है, आंटी बिना एक पल गंवाए मैदान में उतर जाती हैं. उनके मूव्स में जो आग है, वह पहली ही झलक में दिख जाती है. हाथों की मुद्राएं, साड़ी का खूबसूरत फ्लो, चेहरे का आत्मविश्वास और हर स्टेप में भरा दम—सब मिलकर ऐसा माहौल बना देते हैं कि वहां मौजूद लोग खुद ही कह उठते हैं, ये शादी नहीं, आंटी का लाइव शो है!
उनकी परफॉर्मेंस में एक अलग ही तरह का मज़ा है. उनके चेहरे पर जो आत्मीय स्माइल और बेफिक्र भाव नजर आते हैं, वही दर्शकों को खींच ले जाते हैं. किसी के लिए शादी सिर्फ एक रस्म होगी, लेकिन उनके लिए यह पल मानो अपनी जिंदगी खुलकर जीने का एक मौका बन गया हो. उनके स्टेप इतने ऊर्जा-भरे हैं कि देखने वाला चाहे कितना भी उदास क्यों न हो, उसके चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है






