IAS : फिल्मों का ऑफर ठुकराया, ओशिन शर्मा ने अफसर बन कर चुनी सेवा की राह..

खूबसूरती में आईएएस अधिकारी टीना डाबी को टक्कर देने वाली हिमाचल प्रदेश सिविल सेवा (HAS) की अधिकारी ओशिन शर्मा अक्सर चर्चा में रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ओशिन शर्मा को फिल्मों के ऑफर मिलते थे लेकिन इन ऑफर्स को ठुकराकर उन्होंने सिविल सेवा की राह चुनी।
ओशिन शर्मा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की रहने वाली हैं।उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पंजाब यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री सब्जेक्ट में पूरी की है। साल 2019 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की और ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के तौर पर चुनी गई।

बनना चाहती थीं डॉक्टर
ओशिन के परिवार में हमेशा से पढ़ाई- लिखाई का अच्छा माहौल रहा है। वह बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थीं। ओशिन शर्मा की एचएएस में 10वीं रैंक आई थी। उनका रंगरूप देखते हुए उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिले।