MP: फिर अनोखे अंदाज में दिखे कलेक्टर आदित्य, 65 KM साइकिल चलाकर पहुंचे सोनाखेड़ी, किया श्रमदान

अशोकनगर। अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह का एक बार फिर अनोखा अंदाज देखने को मिला है. कलेक्टर कभी साइकिल चलाकर औचक निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं तो कभी साईक्लिंग करते हुए श्रमदान करने पहुंच रहे हैं. रविवार, 1 जून की सुबह 5 बजे 65 किलोमीटर साइकिल चलाकर श्रमदान करने सोनाखेड़ी ग्राम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह लगातार साईक्लिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.  इसी क्रम में वो आज सुबह पांच बजे 65 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करके मुंगावली ब्लॉक की सोनाखेड़ी ग्राम पंचायत के दौलतपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन अम्रत सरोवर तालाब में अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ श्रमदान किया.

साइकिल चलाकर औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे कलेक्टर आदित्य सिंह
बता दें कि बीते रविवार को कलेक्टर आदित्य सिंह 42 किलोमीटर साइकिल चलाकर मुंगावली ब्लॉक के करीला धाम औचक निरीक्षण करने पहुंचे  थे, जहां उन्होंने करीला धाम माता जानकी मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली थी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गंदगी देखकर नाराजगी भी जताई थी और दो सफाईकर्मियों को काम में लापरवाही को हटा दिया था.

फिट रहने पर दे रहे जोर
कलेक्टर आदित्य सिंह लगभग 2 महीने के कार्यकाल में खुद साइकिल चलाकर अलग-अलग स्थानों पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो जिलेवासियों को फिट रहने पर भी जोर देते नजर आ रहे हैं.

Exit mobile version