Dy. CM पवार से बहस से चर्चा में आईं IPS अंजना कृष्णा…मां टाइपिस्ट, पिता दुकानदार, बेटी बनी DSP

सोलापुर। महाराष्ट्र के सोलापुर के अंतर्गत कुर्डू गांव से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आईपीएस अंजना कृष्णा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के साथ बात करते हुए नजर आ रही हैं। अंजना सोलापुर जिले के अंतर्गत करमाला तहसील की डीएसपी हैं और अजीत पवार से उनकी बहस का वीडियो आने के बाद चर्चा में हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनके करियर पर।
अंजना कृष्णा का संबंध केरल के तिरुवनंतपुरम से है। उनकी मां सीना कोर्ट में टाइपिस्ट हैं जबकि पिता बीजू कृष्णा कपड़े का छोटा सा व्यापार चलाते हैं। अंजना ने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट मैरी सेंट्रल स्कूल, पूजापुरा से की। इसके बाद उन्होंने एनएसएस कॉलेज फॉर वुमन, नीरमंकारा से गणित विषय में बीएससी ग्रेजुएशन (B.Sc. Mathematics) से पूरा किया।

अंजना पढ़ाई के दौरान ही सिविल सर्विसेज में जाने का सपना देखा और तैयारी शुरू कर दी। UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पास करना आसान नहीं होता। लेकिन अंजना कृष्णा ने लगातार मेहनत की और सक्सेस पाने तक रुकी नहीं।आखिरकार कृष्णा ने UPSC CSE 2022-23 में 355वीं रैंक हासिल की। यह उनकी कड़ी मेहनत और धैर्य का परिणाम था। इसी सफलता के बाद उन्हें IPS (भारतीय पुलिस सेवा) कैडर मिला।
अंजना कृष्णा महाराष्ट्र के सोलापुर जिले की करमाला तहसील में DSP (Deputy Superintendent of Police) के पद पर काम कर रही हैं। यहां वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने और समाज में सुरक्षा को मजबूत करने की जिम्मेदारी निभा रही हैं।