सीएम आवास के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, खुद पर छिड़का पेट्रोल

लखनऊ । राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास, पांच कालीदास मार्ग पर पुलिसिया कार्रवाई ही न होने से परेशान होकर एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। पीड़िता ने पुलिस की निष्क्रियता से आहत होकर यह कदम उठाया। मौके पर तैनात आत्मदाह निरोधी दस्ते ने तुरंत कार्रवाई कर उसे बचा लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक महिला पीलीभीत के हजारा क्षेत्र की रहने वाली है। जिसका नाम सुमित्रा कौर बताया जा रहा है। महिला अपने भाई के साथ लखनऊ के गौतमपल्ली स्थित सीएम आवास के पास पहुंचीं और अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने की कोशिश की। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप कर उन्हें रोक लिया, जिससे आग नहीं भड़की। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि सुमित्रा ने हजारा थाने में घर में घुसकर छेड़छाड़ और अभद्रता की शिकायत दर्ज की थी। उनका आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान थीं और उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया। उन्होंने आगे कहा कि पीलीभीत पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और वहां से विवरण जुटाया जा रहा है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।

Related Articles