अब तक इतने ही टेस्ट जीते भारत ने इंग्लैंड में, क्या बदलेगा हालात?

IND vs ENG: भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाली है. अगले महीने इस लंबी सीरीज का आगाज होगा. पहला मैच 20 जून से होगा, लेकिन इससे पहले बीसीसीआई को इसके लिए स्क्वाड का ऐलान करना है. हालांकि टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा कभी भी आसान नहीं रहा है. इस बार भी अगर चुनौती कड़ी मिले तो कोई ताज्जुब की बात नहीं होनी चाहिए. भारत और इंग्लैंड के बीच जब भी टेस्ट मैच हुए हैं, उसमें कहीं ना कहीं इंग्लैंड का ही पलड़ा भारी रहा है. चलिए एक नजर डालते हैं. 

भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट रिश्ते बहुत पुराने हैं. भारत की आजादी से पहले ही इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज होती आ रही है. साल 1932 में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था, तब से लेकर अब तक लगातार कभी भारतीय टीम इंग्लैंड गई तो कभी इंग्लैंड की टीम भारत आई और ये सिलसिला अभी तक जारी है. इस बीच अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 136 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें से भारत ने 35 और इंग्लैंड ने 51 टेस्ट अपने नाम किए हैं. इस बीच 50 टेस्ट मैच बराबरी पर भी खत्म हुए हैं. 

विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी बढ़ाएगी टेंशन
इस तरह से देखें तो भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में अंग्रेजों का अपरहैंड हैं. इस बार तो सीरीज खेली ही इंग्लैंड में जा रही है तो फिर जाहिर है कि इंग्लैंड की टीम चढ़कर खेलेगी. इतना ही नहीं इस बार तो टीम में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी यानी विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टीम के साथ नहीं होंगे, ऐसे में संकट और बढ़ जाए तो कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी. 

इस बार अनुभवहीन टीम जाएगी इंग्लैंड 
वैसे तो अभी तक भारतीय टीम का ऐलान इस सीरीज के लिए नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि शुभमन गिल टीम के नए कप्तान हो सकते हैं. उम्मीद है कि जल्द ही बीसीसीआई की ओर से स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा, लेकिन इतना पक्का है कि ये ​स्क्वाड काफी अनुभवी नहीं होगा, ऐसे में अगर इंग्लैंड की टीम फिर से बाजी मार ले जाए तो कोई नई बात नहीं होनी चाहिए. 

Related Articles