उत्तर प्रदेश के वृंदावन में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ठाकुर बांके बिहारी कॉरिडोर का रास्ता साफ कर दिया गया है. इसके बाद अब कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू की जाएगी. इसके साथ ही मंदिर से 500 करोड़ रुपए का फंड भी लिया जाएगा. इसका इस्तेमाल जमीन खरीदने के लिए किया जाएगा और उस जमीन को भगवान के नाम किया जाएगा. इससे वृंदावन को भी नई सौगात मिल जाएगी.
वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर पर कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी इजाजत दे दी है. अब बहुत जल्दी ही वृंदावन में कॉरिडोर का काम शुरू कर दिया जाएगा. वृंदावन में कॉरिडोर बनने पर महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि अब मुख्यमंत्री की ओर से 500 करोड़ का कॉरिडोर वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर पर बनने जा रहा है.
कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ मंजूर
इस कॉरिडोर के बनने के बाद ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी और बड़ी-बड़ी सड़कें बनेंगी, जिससे आने वाले तीर्थ यात्रियों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी. श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर का केस लड़ रहे दिनेश फलाहारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को हम बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं. उन्होंने वृंदावन मथुरा विकास के लिए काफी धन दिया है. मुख्यमंत्री जी समय-समय पर मथुरा वृंदावन में आ कर निरीक्षण भी करते हैं. मुख्यमंत्री जी ने वृन्दावन के संतों की बात को मान कर कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ रूपये मंजूर किए थे. लेकिन यह मामला कोर्ट में चला गया और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी इजाजत दे दी है.
ट्रैफिक समस्या से कैसे निजात मिलेगी?
ठाकुर बांके बिहारी कॉरिडोर बनने के साथ सिग्नेचर ब्रिज भी बनाया जाएगा. सिगनेचर ब्रिज में यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन जो कि वृंदावन बाईपास से कनेक्ट होंगे. यमुना एक्सप्रेस भी होकर आने वाले श्रद्धालुओं को अब शहर के अंदर आने की जरूरत नहीं होगी. वह अपनी गाड़ियों को वृंदावन बाईपास के जरिए से यमुना पाली पर बन रही पार्किंग पर अपनी गाड़ी खड़े कर सकेंगे.
श्रद्धालु सिग्नेचर ब्रिज के जरिए ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचेंगे. वहीं हाईवे से आने वाले श्रद्धालु जेट कट से होकर वृंदावन बाईपास चढ़कर सिग्नेचर ब्रिज तक पहुंचेंगे और ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन आसानी से कर सकेंगे. इस तरह से शहर के अंदर वाहनों की संख्या कम हो जाएगी और हो सकता है कि ट्रैफिक में भी सुधार हो और भीड़ नियंत्रण में भी व्यवस्था देखने को मिलेगी.
इस मामले पर लोगों ने क्या कहा?
राम की दासी योगेश्वरी देवी जी ने कहा कि अब लोगों को कोई भी समस्या नहीं होगी. वृंदावन में कॉरिडोर बनने से तीर्थ यात्रियों के साथ जो घटनाएं होती थी. वह भी काफी हद तक रुक जाएंगी. श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे ब्रज के विकास के लिए बहुत ध्यान रखते हैं. वृंदावन के विकास के लिए वह हमेशा धन देते रहते हैं. हम बृजवासी मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हैं. क्रांतिकारी संत सत्य मित्रा नन्द ने कहा कि वृंदावन, मथुरा के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने 500 करोड़ की कॉरिडोर योजना मंजूर की है. कोर्ट से भी अनुमति मिल गई है. कॉरिडोर बनने से मंदिर में होने वाली दम घुटने की घटनाएं भी रुकेंगी और ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी.