Vijay Shah : इस्तीफे को लेकर cm हाउस में हाई लेवल मीटिंग, शाह का इंकार…

भोपाल। मंत्री विजय शाह के इस्तीफ़े को लेकर हलचल तेज। भोपाल में सीएम हाउस में हाईलेवल मीटिंग हुई, जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे। बताया जा रहा है किसीएम की जेपी नड्डा और बीएल संतोष से भी फोन पर चर्चा हुई है। इसमें मंत्री विजय शाह का इस्तीफ़ा बुलाए जाने के लिए कहा गया है।
इस्तीफ़े को लेकर फैसला लगभग तय मना जा रहा है, केवल समय को लेकर चर्चा की गई। मंत्री शाह के इस्तीफे के साथ कुछ और मंत्रियों के दायित्वों में फेरबदल की भी चर्चा की गई।

इधर, ये खबर भी आ रही है कि विजय शाह ने मुख्यमंत्री और प्रदेश संगठन को एफआईआर के बाद इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी या गृह मन्त्री अमित शाह से बात करने के बाद  फैसला करूँगा।फिलहाल उन्होंने हरसूद में डेरा डाल दिया है।

Exit mobile version