लखनऊ। यूपी के आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नए साल पर पहली खुशखबरी सोमवार को मिली। इनमें प्रमुख सचिव स्तर के पांच अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव (ACS) बनाया गया है जबकि भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1995 बैच के तीन अधिकारियों को नियत वेतनमान रुपए 2,25,000 (सातवें वेतन आयोग में यथा संशोधित पे-मैट्रिक्स में लेवल-17) में प्रोन्नत किया गया है। अपर मुख्य सचिव बनाए गए सीनियर आईएएस अधिकारियों में आईएएस आशीष कुमार गोयल, आईएएस संजय प्रसाद, आईएएस अमृत अभिजात, आईएएस आर रमेश कुमार और आईएएस मुकेश कुमार मेश्राम का नाम शामिल है।
प्रमुख सचिव (नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग) के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश संवर्ग में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1995 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ.आशीष कुमार गोयल, संजय प्रसाद, अमृत अभिजात, आर रमेश कुमार और मुकेश कुमार मेश्राम को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से नियत वेतनमान 2,25,000 (सातवें वेतन आयोग में यथा संशोधित पे-मैट्रिक्स में लेवल-17) में प्रोन्नत करते हुए ‘अपर मुख्य सचिव’ का पदनाम प्रदान किया गया है।
इसी तरह एक अन्य आदेश में बताया गया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के साल 1995 बैच के प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार में तैनात अधिकारी भुवनेश कुमार, मृत्युंजय कुमार नारायण और संतोष कुमार यादव को नियत वेतनमान रुपए 2,25,000 (सातवें वेतन आयोग में यथा संशोधित पे-मैट्रिक्स में लेवल-17) में कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रोफार्मा प्रोन्नति प्रदान की गई है।
साल के पहले दिन इनका हुआ था प्रमोशन
नए साल की शुरुआत ही उत्तर प्रदेश की नौकरशाही के लिए गुड न्यूज के साथ हुई है। सोमवार को आठ आईएएस अधिकारियों को मिली खुशखबरी के पहले राज्य सरकार ने साल के पहले ही दिन 21 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को प्रमोशन के बाद नई तैनाती दे दी थी। ट्रांसफर लिस्ट में कई अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव स्तर पर पदोन्नति दी गई थी। कई अहम विभागों की जिम्मेदारी भी बदली गई थी।
