उत्तर प्रदेश में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी ने लोगों के दिन का चैन और रात का सुकून छीन लिया है. रही सही बिजली की अघोषित कटौती पूरी किए दे रही है. आलम यह है कि नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में भी रात में 8 से 10 बार बिजली कटौती हो रही है. वहीं छोटे शहरों और गांवों का हाल तो और भी बुरा है. बिजली की इस कटौती से परेशान झांसी के एक परिवार ने तो एटीएम में शरण ले ली है. इस परिवार का वीडियो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है.
अखिलेश यादव ने इस वीडियो को एक्स और फेसबुक एकाउंट पर शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग पर सवाल उठाते हुए तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि ‘बिजली कटौती के मारे एटीएम जा पहुंचे बेचारे, उप्र बिजली विभाग, जिसकी खुद की बत्ती गुल है. कोई है?’ अखिलेश यादव का यह पोस्ट खूब शेयर किया जा रहा है. हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी अभी भी बिजली कटौती की बात मानने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि लोड बढ़ने की वजह से फाल्ट की शिकायतें लगातार आ रही है. जहां कहीं भी इस तरह की दिक्कत आ रही है, फाल्ट को ठीक कर दोबारा से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
क्या है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो झांसी में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के पास स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम का है. इस एटीएम में एक ही परिवार के पांच लोग जमीन पर चटाई बिछाकर सोते नजर आ रहे हैं. इस एटीएम में लाइट भी जल रही है और एसी भी चल रहा है. इस परिवार का कहना है कि लगातार बिजली कटौती होने की वजह से उनके घर में अंधेरा है और गर्मी के मारे बुरा हाल हो रहा है. ऐसे में थोड़ी देर चैन की नींद सोने के लिए वह रात में यहां एटीएम में आ जाते हैं.
विद्युत निगम ने दी सफाई
उधर, वायरल वीडियो पर झांसी विद्युत वितरण मंडल के एक्सईएन मोहम्मद सगीर ने सफाई दी है. कहा कि गर्मी की वजह से बिजली की खपत बढ़ गई है. इसकी वजह से इंफ्रास्ट्रक्चर पर लोड बढ़ रहा है और फाल्ट की शिकायतें तेजी से बढ़ी हैं. उन्होंने बताया कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए फील्ड स्टॉफ की संख्या बढ़ाई जा रही है. बिजली निगम की पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द फाल्ट को दूर किया जाए. इसके लिए लाइनों की लगातार मॉनिटरिंग भी कराई जा रही है.