यूपी सरकार करेगी पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक के मेडल विजेताओं का सम्मान

 

पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीटों को उत्तर प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी एथलीटों को नकद पुरस्कार भी वितरित करेंगे। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में 14 ओलंपियंस और पैरालंपिक एथलीट्स को सम्मानित किया जाएगा। पेरिस पैरालंपिक गेम्स में के टी 64 इवेंट में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार को 6 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।

सुहास एल वाई और अजीत सिंह को 4-4 करोड़
पेरिस पैरालंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले सुहास एल वाई और अजीत सिंह को 4-4 करोड़ रुपए, प्रीति पाल को 2 कांस्य पदक जीतने पर 4 करोड़ रुपए और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सिमरन एक करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी। इसी तरह पेरिस ओलंपिक गेम्स में ब्रांज मेडलिस्ट रहे भारतीय हॉकी टीम में शामिल ललित उपाध्यक्ष व राजकुमार पाल को एक-एक करोड़ रुपए की धनराशि पुरस्कार राशि के तौर पर वितरित की जाएगी।

एथलीटों को मिलेंगे कुल 22.70 करोड़ के पुरस्कार
इस सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश की सरकार सभी एथलीटों को मिलाकर कुल 22.70 करोड़ की राशिद प्रदान कर रही है। इस सम्मान समारोह के जरिए जहां एक ओर वैश्विक पटल पर देश व दुनिया का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की प्रशस्ति होगी, वहीं युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने का मार्ग प्रशस्त होगा। सम्मानित होने वाले मेडलिस्ट्स में प्रवीण कुमार, सुहास एलवाई, अजीत सिंह, प्रीति पाल, सिमरन, ललित उपाध्याय व राज कुमार पाल प्रमुख हैं।

खिलाड़ियों की प्रेरक कहानियों से युवाओं को मिलेगा प्रेरणा
इसी प्रकार, पेरिस ओलंपिक व पैरालंपिक गेम्स में प्रतिभाग कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए पारुल चौधरी, अनु रानी, प्रियंका गोस्वामी, प्राची चौधरी, साक्षी कसाना, दीपेश कुमार तथा यश कुमार को 10-10 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। इन सभी खिलाड़ियों के साथ संवाद कर सीएम योगी इनकी प्रेरक कहानियों को भावी खिलाड़ियों के सामने रखकर उनको प्रेरित करने का कार्य करेंगे।
 

Related Articles