बेकाबू ट्रक ने दो कारों के उड़ाए परखच्चे, मंजर देख लोग बोले कोई नहीं बचा होगा, फिर हुआ चमत्कार

शिवपुरी : बदरवास थानांतर्गत फोरलेन हाईवे पर सोमवार को भीषण दुर्घटना हो गई. यहां एक बेकाबू ट्रक ने दो कारों को बुरी तरह से कुचल दिया. जिसने भी ये मंजर देखा, वह यही बोला कि कोई नहीं बचा होगा लेकिन चमत्कारिक रूप से इस घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई. हालांकि, इस हादसे में कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कैसे हुआ ये भीषण हादसा?
जानकारी के अनुसार कोलारस-बदरवास फोरलेन हाईवे पर सड़क का रिपेयरिंग का काम चल रहा है, जिसके कारण कई जगह पर हाईवे वन-वे है. ग्राम ऐनवारा पर भी वन-वे चल रहा है. सभी वाहन एक ही साइड से चल रहे हैं. सोमवार देर शाम ऐनवारा गांव के पास हैवी ट्रैफिक के कारण जाम लगा हुआ था. इसी दौरान गुना की ओर से आ रहे एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए जाम में फंसी दो कारों को कुचल दिया. हादसे में पुणे से लखनऊ जा रही एक कार में सवार मनीष प्रसाद उम्र 25 साल व प्रवीण कुमार उम्र 28 साल गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक अन्य कार में सवार कोलारस निवासी सुरेश पाल, कैलाश पाल व उनके स्वजन घायल हो गए.

आए दिन हो रहीं दुर्घटनाएं, नहीं जाग रहे जिम्मेदार
सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. गौरतलब है कि कोलारस और बदरवास के बीच हाईवे पर चल रहे रिपेयरिंग के काम के कारण पिछले एक महीने में एक दर्जन से अधिक बड़े सड़क हादसों में कई लोगों ने अपनी जान गवां दी है, इसके बावजूद यहां उचित दिशा निर्देशक नहीं लगाए गए हैं. घटना की जानकारी देते हुए बदरवास थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया, ” दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. घायलों को उपचार के लिए पहले स्वास्थ्य केंद्र और बाद में जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया है. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है. दुर्घटना के बाद लगे जाम को क्लियर करवाया. वहीं कार चालकों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

 

 

Exit mobile version