एकता कपूर के सुपरनैच्युलर शो में जहर फैलाएगी ये 21 साल की एक्ट्रेस

मुंबई

एकता कपूर के पॉप्युलर शो ‘नागिन’ के 6 सीजन आ चुके हैं और फैंस लंबे समय से इसके सातवें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ये खबर बीच-बीच में आती रही है कि इस बार नागिन के रूप में कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएगी। कभी प्रियंका चाहर चौधरी तो कभी अंकिता लोखंडे का नाम सामने आ रहा था। लेकिन अब पर्दा उठ गया है और पता चल गया है कि मौनी रॉय, अदा खान को टक्कर कौन देने वाला है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर के सुपरनेचुरल थ्रिलर शो ‘नागिन 7’ में ‘उडारियां’ और ‘बिग बॉस 17’ से फेमस हुईं ईशा मालवीय नजर आ सकती हैं। जल्द ही उनको इस रोल के लिए फाइनल किया जा सकता है। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, ‘ईशा वास्तव में नागिन के निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही हैं और चीजें सकारात्मक दिख रही हैं। जल्द ही उन्हें फाइनल कर दिया जाएगा।’

‘नागिन 7’ में ईशा मालवीय का नाम कंफर्म?
सोर्स के हवाले से दावा किया गया है, ‘शो के मेकर्स को ईशा की एक्टिंग स्किल्स पर पूरा भरोसा है. और उनका मानना है कि इससे इस आइकॉनिक रोल में नयापन आएगा। सोर्स ने ये भी कहा है कि ईशा ने अपने पिछले शो में एक्टिंग का लोहा मनवाया है और लगता है कि उनमें नागिन फ्रैंचाइज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की काबिलियत है।’

10 साल पहले शुरु हुआ था ‘नागिन’
ईशा मालवीय अगर नागिन बनती हैं तो वह मौनी रॉय, सुरभि ज्योति और निया शर्मा जैसी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी, जिन्होंने पिछले सीजन्स में नागिन बनकर सबको एंटरटेन किया है। 10 साल पहले 2015 में शुरु हुए इस शो के पहले सीजन में मौनी रॉय, अदा खान और अर्जुन बिजलानी अहम भूमिका में थे, जो कि सुपरहिट रहा था। वहीं, पॉप्युलैरिली और दर्शकों की डिमांड पर दूसरे सीजन में भी मौनी रॉय को कास्ट किया गया था।


Source : Agency

Related Articles