इन लोगों को नहीं करना चाहिए सावन सोमवार का व्रत, उज्जैन के आचार्य ने बताया नुकसान

Sawan News: 11 जुलाई से सावन शुरू हो गया. इस महीने को भगवान शिव की आराधना का महीना माना जाता है. खासकर शिव भक्तों के लिए यह समय बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि सावन में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. इस माह भगवान को प्रसन्न करने के लिए कई जातक उपाय के साथ व्रत भी करते हैं. खासकर सावन सोमवार का व्रत रखा जाता है. लेकिन, इसके कुछ ज़रूरी नियम हैं. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया कि इन लोगों को व्रत भूल से भी नहीं रखना चाहिए.

 

सावन मे कितने सोमवार व्रत? 
सावन का पहला सोमवार : 14 जुलाई को
सावन का दूसरा सोमवार : 21 जुलाई को
सावन का तीसरा सोमवार : 28 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार : 04 अगस्त को

इन तीन लोगों को नहीं रखना चाहिए व्रत

 


शास्त्रों के अनुसार कोई भी व्रत व पूजा रखते समय अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए. यदि कोई व्यक्ति बीमार है या शारीरिक कष्ट झेल रहा है तो उसे भूलकर भी सावन के सोमवार का व्रत नहीं रखना चाहिए.
जिन महिलाओं को मासिक धर्म हो रहा है, उनको सावन सोमवार का व्रत नहीं रखना चाहिए. मासिक धर्म में स्त्रियों को पवित्र कार्य और पूजा-पाठ से दूर रहना चाहिए. अगर किसी ने 16 सोमवार व्रत का संकल्प लिया है तो वह सोमवार के व्रत कर सकती हैं, लेकिन पूजा की चीजों को हाथ लगाने से बचें.
गर्भवती महिलाओं को भी सावन सोमवार का व्रत नहीं रखना चाहिए. क्योंकि, गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ध्यान रखने की जरूरत होती है. ऐसे में भूखे रहना सही नहीं है, इससे पोषण की कमी हो सकती है.

Exit mobile version