Cabinet की अगली बैठक वीरांगना दुर्गावती की राजधानी सिंग्रामपुर में होगी
सीएम मोहन यादव बोले, दशहरे के दिन प्रभार के जिले में पुलिस शस्त्रागार में शस्त्र पूजन करें मंत्री
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि 5 अक्टूबर की मंत्रिपरिषद की बैठक दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होगी। यह रानी दुर्गावती के प्रति राज्य सरकार का द्वारा सम्मान का प्रकटीकरण है। सिंग्रामपुर वीरांगना रानी दुर्गावती की राजधानी रहा है। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कैबिनेट की बैठक से पहले अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दशहरा शस्त्र पूजन के साथ मनाया जाएगा । सभी मंत्री अपने प्रभार के जिलों के पुलिस के शस्त्रागार में शस्त्र पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्त्री शक्ति और समर्थ को नमन के प्रति के रूप में लोकमाता अहिल्या देवी की राजधानी महेश्वर में दशहरे पर शस्त्र पूजन करेंगें।
सोयाबीन खरीदी के लिए मार्कफेड को ऋण
इस बैठक में मोहन यादव सरकार आज सोयाबीन खरीदी के लिए मार्कफेड को 1100 करोड़ रुपए का लोन देने की गारंटी लेने का फैसला करेगी। कैबिनेट की बैठक में लिए जाने फैसले में किसान ई प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर सोयाबीन खरीदी के लिए कराए जाने वाले पंजीयन पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही दर्जन भर प्रस्ताव भी कैबिनेट में मंजूर किए जाएंगे। कैबिनेट की बैठक में नवरात्र पर्व के दौरान धार्मिक आयोजनों और कानून व्यवस्था पर भी सीएम मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे।
किसान ई प्रोक्योरमेंट पर पंजीयन
कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में एक पखवाड़े बाद हो रही है। झारखंड और जम्मू कश्मीर की चुनावी सभाओं से लौटने के बाद सीएम मोहन यादव की आज होने वाली कैबिनेट बैठक में सोयाबीन खरीदी पर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर चर्चा होगी। इसके लिए आने वाले प्रस्ताव में सरकार मार्कफेड को सोयाबीन खरीदने के लिए लोन लेने की गारंटी देगी। मार्कफेड बैंक से 1100 करोड़ रुपए का लोन लेगा। बैठक में प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का कार्य 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक कराए जाने और किसान ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पंजीयन कराने पर विचार किया जाएगा।
केंद्र से मिलेंगे सात हजार करोड़
सरकार ने सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपए तय किया है। केंद्र सरकार ने मप्र को 13.16 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन खरीदी को मंजूरी दी है। इसके लिए केंद्र सरकार एमपी को 7000 करोड़ रुपए देगी। चालू सीजन में प्रदेश में 50 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा सोयाबीन उत्पादन का अनुमान है। इसके अलावा विभागीय जांच के कुछ मुद्दों और अन्य विभागों के 10 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी कैबिनेट बैठक दी जाएगी।
नवरात्र पर्व पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कलेक्टरों-पुलिस अधीक्षकों को नवरात्र पर्व के दौरान देवालयों में आवागमन और अन्य सुविधाओं के साथ कानून व्यवस्था पर खास चौकसी रखने के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट की बैठक में प्रभारी मंत्रियों से जिलों में देवी की आराधना पर्व के दौरान हर एक्टिविटी पर निगाह रखने और दुर्गा पूजा के लिए बनाए गए पांडालों, गरबा कार्यक्रमों में सतर्कता रखने और किसी तरह गड़बड़ी पर कार्यवाही के लिए चर्चा करेंगे।
सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार का प्रमाण पत्र सौंपा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लंदन की टी 4 एजुकेशन संस्था द्वारा रतलाम के विनोबा सीएम राइज़ स्कूल को विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 के नवाचार श्रेणी में शीर्ष तीन फाइनलिस्ट में शामिल होने संबंधी प्रमाण पत्र सोंपा गया। मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव को सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने यह प्रमाण पत्र सोंपा ।