“यूएई में खेलने का अनुभव यादगार होगा” — सैमसन ने एशिया कप में डेब्यू को लेकर जताई उम्मीद

नई दिल्ली : वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच रद्द हो गया है। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान बिना खेले ही इस लीग के फाइनल में पहुंच गया है। अब एशिया कप 2025 पर भी इस लीग का साया पड़ने लगा है। एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द करने की मांग उठने लगी है। इस दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया। वो एशिया कप में खेलने को काफी बेताब हैं। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

संजू सैमसन ने क्या कहा?

इस बार एशिया कप भारत की मेजबानी में यूएई में खेला जाना है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खेलने के लिए संजू सैमसन काफी बेताब हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार मैं यहां अंडर-19 वर्ल्ड कप और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेला था। मुझे यहां के लोगों से हमेशा शानदार समर्थन और उत्साह मिला है। मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से ऐसा अनुभव करूंगा।

अगले साल होने वाले T20I वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और संजू सैमसन टीम इंडिया की T20 टीम के अहम सदस्य हैं. साल 2023 में हुए एशिया कप में संजू सैमसन टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि एशिया कप 2025 में विवादों का सिलसिला अभी थम नहीं रहा है।

WCL के बाद एशिया कप पर भी संकट के बादल

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और फिर भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के रिश्तों में काफी तनाव आ गया है। इसका असर खेलों पर भी पड़ा। WCL 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया। अब एशिया कप में इस तरह की ही मांग उठने लगी है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सिंतबर को मैच खेला जाना है।

इसके बाद भी इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें कई बार एक-दूसरे से टकरा सकती हैं। लीग मुकाबले के बाद दोनों टीमों की भिड़ंत सुपर-4 में भी हो सकती है। वहीं अगर दोनों टीमें फाइनल में भी पहुंच जाती है तो भारत और पाकिस्तान के बीच एक और महामुकाबला देखने को मिल सकता है, लेकिन एशिया कप का शेड्यूल आने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इन मुकाबलों पर संकट के बादल मंडराना शुरू हो गए हैं।

Exit mobile version