टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया को लेकर एक शॉकिंग खुलासा हुआ है। ‘बिग बॉस’ के घर में जब निमृत कौर अहलूवालिया की एंट्री हुई थी, तब एक्ट्रेस ने सलमान खान के सामने स्टेज पर खुलासा किया था कि वो वकील हैं। निमृत ने वकालत की पढ़ाई की है। अब एक्ट्रेस ने उन दिनों का एक ऐसा किस्सा रिवील किया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। निमृत कौर अहलूवालिया ने बताया कि उनके साथ उस जगह मोलेस्टेशन हुई थी, जिसे सबसे सुरक्षित जगह समझा जाता है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस के साथ हुआ यौन उत्पीड़न
निमृत कौर अहलूवालिया ने एक इंटरव्यू के दौरान उस भयानक किस्से को याद किया, जब उन्हें सुप्रीम कोर्ट के अंदर छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा था। ‘छोटी सरदारनी’ फेम एक्ट्रेस ने बताया कि ये घटना तब हुई थी, जब सुप्रीम कोर्ट में एक सीनियर वकील की सुनवाई हो रही थी। इस सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस का यौन उत्पीड़न किया गया था। उस वक्त एक्ट्रेस कॉलेज के थर्ड ईयर में थीं और एक हाई प्रोफाइल केस देखने के लिए कोर्ट गई थीं।
एक झटके में ट्रॉमा में बदली एक्साइटमेंट
निमृत कौर अहलूवालिया ने याद करते हुए बताया कि जज वहां मौजूद थे और कोर्ट रूम खचाखच भरा हुआ था। एक्ट्रेस अकेली नहीं थी, जिनके साथ उस आदमी ने छेड़छाड़ की थी। एक्ट्रेस अपने एक दोस्त के दोस्त की मदद से अदालत में आई थीं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी एक्साइटमेंट एक झटके में जिंदगी भर के ट्रॉमा में बदल जाएगी। निमृत ने खुलासा किया कि उन्हें ऐसा लगा कि किसी का हाथ उनके प्राइवेट पार्ट पर है। फिर उन्हें लगा शायद वो ओवरथिंकिंग कर रही हैं, वैसे भी उस जगह काफी भीड़ थी।
मोलेस्टेशन के बाद रोने लगी थीं निमृत
हालांकि, जब निमृत कौर अहलूवालिया ने पीछे देखा, एक आदमी उन्हीं की ओर देख रहा था। एक्ट्रेस के देखने के बाद भी वो उन्हें गलत तरह से छूता रहा। निमृत इसके बाद दूसरी जगह चली गईं। फिर वो आदमी एक्ट्रेस के पीछे आया और उसने निमृत का हाथ छुआ, फिर प्राइवेट पार्ट को टच किया। इसके बाद निमृत कौर अहलूवालिया शॉक्ड रह गई थीं। मोलेस्टेशन के कारण एक्ट्रेस के आंसू निकल आए। तब उनके पास खड़ी एक सीनियर फीमेल लॉयर ने निमृत को उस हालत में देखा तो उनसे पूछा सब ठीक है? ऐसे में एक्ट्रेस ने उस आदमी की तरफ इशारा किया, तो वकील ने बताया कि उन्हें भी इस आदमी ने छेड़ा है।
महिला वकील ने लिया था बड़ा एक्शन
ऐसे में महिला वकील ने निमृत को वहां से निकाला और उस आदमी को थप्पड़ जड़ दिया। वकील ने फिर इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को बुला लिया। कोर्ट में हंगामा हो गया था। एक्ट्रेस ने रिवील किया कि वो उस आदमी पर आरोप लगाना चाहती थीं। बाद में उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि उन्हें लिखित में माफी मिले और वो इंसान को ये एक्सेप्ट करे कि उसने उनके साथ क्या किया है।