Bhopal के विकास कार्यों को लेकर एसीएस ने ली मीटिंग:कहा- सड़क, पानी-बिजली की सुविधा में कमी न रहे; सांसद भी शामिल रहे

भोपाल। अपर मुख्य सचिव (एसीएस) और भोपाल संभाग के प्रभारी अधिकारी संजय शुक्ला ने शुक्रवार को विकास कार्यों को लेकर बैठक की। इसमें भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक समेत जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे।

एसीएस शुक्ला ने कहा कि संभाग के अंतर्गत सड़कों एवं सरकारी भवनों के निर्माण कार्यों में समय-सीमा एवं गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। संभाग की सभी समस्याएं प्राथमिकता के साथ हल की जाएं। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कोई कमी न रहे। कमिश्नर ऑफिस में हुई बैठक में संभाग के भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ और विदिशा जिले के कलेक्टर, प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर तत्परता दिखाए
अपर मुख्य सचिव शुक्ला ने कहा, सांसद, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर तत्परता से कार्रवाई कराई जाएगी। जनता को कोई भी असुविधा न हो इसके लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से हर संभव प्रयास कराए जाएंगे। जनता के बीच शासन-प्रशासन की छवि बेहतर बनाए रखने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

पिछली बैठक के बारे में भी जानकारी दी
इस बैठक में पिछली बैठक के कार्रवाई विवरण और सेवा पखवाड़ा के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। सांसद एवं विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। कमिश्नर सिंह ने बैठक की रूपरेखा एवं सेवा पखवाड़ा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा, सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी और स्वदेशी वस्तुओं तथा खादी वस्त्रों की खरीदी पर जोर दिया जाएगा।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles