नई दिल्ली : वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बोलती बंद कर दी. अफरीदी ने टीम इंडिया के साथ सेमीफाइनल खेलने को लेकर तंज कसा था, लेकिन भारतीय टीम ने उन्हें ऐसा करारा जवाब दिया कि इस लीग के दौरान ही उनकी भारी बेइज्जती हो गई. इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ WCL 2025 के सेमीफाइनल में खेलने के इनकार कर दिया और मैदान से बाहर चली गई. इस दौरान पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी बालकनी से असहाय होकर यह सब देखते रहे. उनको टीम इंडिया के इस कदम का बिल्कुल भरोसा नहीं था, क्योंकि उन्होंने सेमीफाइनल से पहले एक बार फिर विवादित बयान दिया था.
शाहिद अफरीदी ने क्या कहा था ?
भारत और पाकिस्तान की टीमें WCL 2025 के सेमीफाइनल में पहुंची तो प्रेस कॉफ्रेंस में पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया था. इसके बाद इंडिया चैंपियंस ने जो कदम उठाया उससे शाहिद अफरीदी की इस लीग के दौरान भारी बेइज्जती हो गई. अफरीदी ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा था, “पता नहीं भारत अब किस मुंह से खेलेगा, पर हमारे साथ ही खेलेगा”.
हालांकि, अफरीदी का ये कमेंट उल्टा पड़ गया और टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच खेलने के इनकार कर दिया. भारत के मुकाबले से हटने के बाद युवराज सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन और टीम के अन्य सदस्य स्टेडियम से बाहर चले गए जबकि असहाय शाहिद अफरीदी बालकनी से देख रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले 20 जुलाई को भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था.
शिखर धवन ने पहले ही दे दिया था संकेत
WCL 2025 का सेमीफाइनल एक नॉकआउट मैच है, इसलिए शाहिद अफरीदी ने मान लिया था कि टीम इंडिया के पास उनसे खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. हालांकि युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीम ने पाकिस्तान का सामना करने के बजाय एक शानदार प्रदर्शन के साथ जाने का फैसला किया.
हाल में ही शिखर धवन ने भी कहा था कि अगर टीम को सेमीफाइनल में पाकिस्तान से खेलना होगा तो, टीम के खिलाड़ी फिर से मैच का बहिष्कार कर देंगे. भारतीय टीम ने ये फैसला पहलगाम हुए आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़ते राजनीतिक संबंधों के मद्देनजर लिया.
WCL ने क्या कहा?
सेमीफाइनल में टीम इंडिया के न खेलने पर WTC के आयोजकों ने बड़ा बयान दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक WTC के आयोजकों ने कहा, “हम भारतीय टीम के सेमीफाइनल से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं और साथ ही पाकिस्तान चैंपियन टीम की प्रतिस्पर्धा के लिए तत्परता का भी सम्मान करते हैं. पहला सेमीफाइनल मैच रद्द कर दिया गया है. इस वजह से पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी”.
उन्होंने कहा कि हालांकि वे हमेशा से दुनिया में पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए खेल की शक्ति में विश्वास करते रहे हैं, लेकिन वे मानते हैं कि जनभावनाओं का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए. आखिरकार हम जो कुछ भी करते हैं, वो हमारे दर्शकों के लिए ही होता है.