भारतीय रेलवे अब एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होने की ओर बढ़ रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के करीब 1300 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक पहल के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिन भारतीय रेल के इतिहास में अविस्मरणीय और ऐतिहासिक होने वाला है। इन स्टेशनों के उन्नयन से यात्रियों को पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक, साफ-सुथरी और व्यवस्थित यात्रा का अनुभव मिलेगा।
क्या-क्या बदलेंगे स्टेशन पर?
अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों को न सिर्फ अत्याधुनिक बनाया जा रहा है, बल्कि उन्हें स्थानीय संस्कृति और विरासत से भी जोड़ा जा रहा है।
प्रमुख बदलावों में शामिल हैं:
रूप प्लाज़ा, पार्सल हब, बेहतर शहरी कनेक्टिविटी और हरियाली युक्त ग्रीन ज़ोन।
वेटिंग एरिया में कैफेटेरिया, एक्जीक्यूटिव लॉन्ज, छोटे स्टॉल्स और मीटिंग ज़ोन।
फ्री वाई-फाई, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड और डिजिटल अनाउंसमेंट सिस्टम।
प्लेटफॉर्म होंगे 760–840 मिमी ऊंचे और 600 मीटर लंबे।
विशेष सुविधाएं दिव्यांगजन, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए – जैसे रैम्प, ब्रेल साइन, विशेष शौचालय, एस्केलेटर।
पुरानी इमारतों को हटाकर न्यूनतम रखरखाव वाली, धूल-प्रतिरोधी और टिकाऊ सामग्रियों से नए निर्माण।
हर स्टेशन को मिलेगा सांस्कृतिक स्पर्श
इस योजना की खास बात यह है कि हर स्टेशन को स्थानीय पहचान और परंपरा के अनुरूप डिजाइन किया जा रहा है।
अहमदाबाद स्टेशन– सूर्य मंदिर (मोटेरा) से प्रेरित
गुरुग्राम स्टेशन– आईटी हब थीम
बालेश्वर स्टेशन (ओडिशा) – जगन्नाथ मंदिर से प्रेरणा
तमिलनाडु के स्टेशन – चोल कला की झलक
राज्यवार कितने स्टेशन होंगे विकसित?
देशभर में 1300+ स्टेशनों को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। प्रमुख राज्यों में यह आंकड़ा कुछ इस प्रकार है:
राज्य स्टेशन की संख्या
उत्तर प्रदेश- 157
महाराष्ट्र – 132
पश्चिम बंगाल – 101
बिहार – 98
गुजरात- 87
राजस्थान- 85
मध्य प्रदेश- 80
तमिलनाडु- 77
आंध्र प्रदेश- 73
कर्नाटक- 61
पूर्वोत्तर (असम सहित)- 60
ओडिशा- 59
झारखंड- 57
तेलंगाना- 40
हरियाणा- 34
छत्तीसगढ़- 32
पंजाब- 30
केरल- 35
उत्तराखंड- 11
दिल्ली- 13
हिमाचल प्रदेश- 4
जम्मू-कश्मीर- 4
गोवा- 3
पांडिचेरी- 3
चंडीगढ़- 1
अयोध्या धाम, गोमती नगर और चल्लापल्ली जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों का उद्घाटन पहले ही किया जा चुका है।