स्पेसएक्स का ‘स्टारशिप’ फिर टूटा, 9वीं टेस्ट फ्लाइट भी रही नाकाम

टेक्सास: एक के बाद एक लगातार 2 विस्फोटों के बाद ‘SpaceX’ के विशाल रॉकेट ‘स्टारशिप’ का फिर से प्रक्षेपण किया गया जो असफल रहा. अमेरिका की निजी वांतरिक्ष और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘SpaceX’ ने मंगलवार शाम को ‘स्टारशिप’ का फिर से प्रक्षेपण किया था लेकिन यान नियंत्रण से बाहर हो गया और टूटकर बिखर गया.  

अंतरिक्ष यान टूटकर फट गया
टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर ‘SpaceX’ के प्रक्षेपण स्थल ‘स्टारबेस’ से 123 मीटर लंबे रॉकेट ने अपनी नौवीं ‘प्रायोगिक’ उड़ान भरी थी. इस प्रयोग के बाद कई नकली उपग्रहों को छोड़ने की उम्मीद की थी, लेकिन यान का दरवाजा पूरी तरह से नहीं खुल सका और परीक्षण विफल हो गया. इसके बाद यान अंतरिक्ष में घूमते हुए अनियंत्रित होकर हिंद महासागर में गिरकर नष्ट हो गया. ‘SpaceX’ ने बाद में पुष्टि की कि अंतरिक्ष यान टूटकर फट गया. कंपनी ने एक ऑनलाइन बयान में कहा, ”टीम डेटा की समीक्षा करना जारी रखेगी और अगले परीक्षण की दिशा में काम करेंगी.”

एलन मस्क ने क्या कहा?
‘SpaceX’ के CEO एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि पिछली 2 बार की विफलताओं से सीख लेते हुए इस बार के परीक्षण में बड़ा सुधार किया गया था. पूर्व के परीक्षण में ‘स्टारशिप’ के यान का मलबा अटलांटिक के ऊपर जलकर नष्ट हो गया था. हालिया विफलता के बावजूद मस्क ने आगे और प्रक्षेपण का वादा किया. 

क्या बोले फ्लाइट कमेंटेटर?
मस्क की ‘स्टारशिप’ चंद्रमा और मंगल की यात्रा के लिए भेजी जाएगी. ‘SpaceX’ के फ्लाइट कमेंटेटर डैन ह्यूट ने कहा, ”एक समय पर बूस्टर से संपर्क टूट गया और यान टुकड़ों में टूटकर मैक्सिको की खाड़ी में जा गिरा, जबकि अंतरिक्ष यान हिंद महासागर की ओर बढ़ रहा था. इसके बाद संभवत: ईंधन रिसाव के कारण अंतरिक्ष यान नियंत्रण से बाहर हो गया.”

Exit mobile version