सिराज के नाम दर्ज हो सकता है खास रिकॉर्ड, ओवल टेस्ट में पूरे हो सकते हैं 200 विकेट!

नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में ‘दोहरा शतक’ लगाने से केवल एक कदम दूर हैं। ये मुकाम वो ओवल टेस्ट मैच में हासिल कर सकते हैं। एजबेस्टन टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल लेने वाले मोहम्मद सिराज से आखिरी टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उनके पास इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने के सबसे अच्छा मौका है, क्योंकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।

सिराज 200 विकेट लेने से एक कदम दूर

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 200 इंटरनेशनल विकेट लेने से केवल एक कदम दूर हैं। वो ओवल टेस्ट मैच में इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। सिराज ने 40 टेस्ट मैचों में 114 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 44 वनडे मैचों में उन्होंने 71 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वो 16 T20I मैच खेले हैं। इसमें सिराज ने 14 विकेट हासिल किए हैं। अब वो 200 इंटरनेशनल विकेट लेने से केवल एक विकेट दूर हैं।

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में अब तक 14 विकेट हासिल कर चुके हैं। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो तीसरे नंबर पर हैं। बेन स्टोक्स 8 पारियों में 17 विकेट लेकर टॉप पर हैं। बुमराह 5 पारियों में 14 विकेट लेकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सिराज के पास आखिरी टेस्ट मैच में इन दोनों से आगे निकलने का बेहतरीन मौका है, क्योंकि बुमराह और स्टोक्स ओवल टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। इस दौरान मोहम्मद सिराज को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बड़ी बात कह दी है।

डेल स्टेन ने क्या कहा?

मैनचेस्टर टेस्ट मैच में केवल एक विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ओवल टेस्ट मैच में उसकी भरपाई करने को बेताब हैं। इस दौरान साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सिराज को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,” मोहम्मद सिराज पांचवें टेस्ट में पांच विकेट लेंगे”।

अब देखना ये है कि सिराज डेल स्टेन की इस भविष्यवाणी को कितना सही कर पाते हैं। हालांकि ओवल टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के न खेलने पर सिराज की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाएगी और जब भी उनकी जिम्मेदारी बढ़ती है तो वो शानदार प्रदर्शन करते हैं, जिसका नजारा एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला था।

Exit mobile version