शिरडी साईं मंदिर को गुरु पूर्णिमा पर विदेशी मुद्रा समेत ₹6 करोड़ की भेंट

शिरडी: महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर में हमेशा भक्तों के द्वारा दान किए जाने की बातें सामने आती रहती हैं. वहीं लाखों साईं भक्त साईं बाबा को अपना गुरु मानते हुए हर साल गुरु पूर्णिमा पर दर्शन के लिए शिरडी आते हैं.

इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा उत्सव के दौरान देश-विदेश से लगभग तीन लाख श्रद्धालु साईं समाधि के दर्शन के लिए शिरडी आए. साथ ही इस अवसर पर आने वाले भक्त गुरु दक्षिणा के रूप में बड़ी राशि दान करते हैं. इस बार दान की राशि का यह छह करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया.

तीन दिन में 6 करोड़ रुपये दान में मिले : साईं बाबा संस्थान की ओर से शिरडी में 9 से 11 जुलाई तक गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया. इस महोत्सव के तीन दिनों के दौरान देश भर के भक्तों ने साईं चरणों में 6 करोड़ 31 लाख 31 हजार रुपये का दान दिया है. वहीं विदेशों से भी भक्तों ने लगभग 9 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा दान की है.

इन 13 देशों के भक्तों ने दान की राशि


कनाडा कैनेडियन डॉलर-480
इथियोपियाई बिर-2
यूरोपीय संघ यूरो-460
इंडोनेशियाई रुपिया-21000
मलेशियाई रिंगित-361
न्यूज़ीलैंड डॉलर-5
कतर रियाल-65
सिएरा लियोनियन लियोन-50
सिंगापुर डॉलर-39
श्रीलंकाई रुपया-490
संयुक्त अरब अमीरात दिरहम-180
यूनाइटेड किंगडम पाउंड-45
अमेरिका अमेरिकी डॉलर-7731

इन 13 देशों के भक्तों ने साईं बाबा को कुल 30908 विदेशी मुद्राएं दान की हैं. हालांकि इस विदेशी मुद्रा को साईं बाबा संस्थान के द्वारा बैंक में जमा करने पर इसका सही मूल्य पता चल सकेगा. अनुमान है कि यह विदेशी मुद्रा औसतन लगभग 9 लाख रुपये है.

कितना नकद और कितना ऑनलाइन मिला दान: साईं मंदिर क्षेत्र में दान काउंटर पर 1 करोड़ 17 लाख 84 हजार रुपए और हुंडी (दान पेटी) में 1 करोड़ 88 लाख 8 हजार रुपए दान में मिले. इसके अलावा जो भक्त शिरडी नहीं आ सके, उन्होंने ऑनलाइन, चेक और डीडी के जरिए 2 करोड़ 5 लाख 76 हजार रुपए दान किए हैं.

इसके साथ ही 668.400 ग्राम सोना और 6798.680 ग्राम चांदी भी दान में प्राप्त हुई है. गुरु पूर्णिमा उत्सव के दौरान, साईं भक्तों ने शिरडी के साईं बाबा को उदारतापूर्वक दान दिया.

मिलने वाले दान में इजाफा : इस बीच, शिरडी साईंबाबा को भक्तों द्वारा दी जाने वाली दान राशि दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ वर्षों में, साईंबाबा संस्थान के दानपात्र में भक्तों द्वारा दिए गए बड़े दान के कारण, साईंबाबा के मिलने वाले दान में बढ़ोत्तरी हुई है.

वर्तमान में 3000 करोड़ रुपये बैंकों में जमा : बता दें कि 1920 में शुरू हुए साईंबाबा संस्थान के खाते में पहले 1600 रुपये थे. आज, साईंबाबा संस्थान के पास विभिन्न बैंकों में लगभग 3000 करोड़ रुपये जमा हैं. इसके अलावा, संस्थान के पास 480 किलो सोना और 7000 किलो चांदी भी है.

Exit mobile version