टी20 विश्व कप फाइनल में सूर्यकुमार के कैच से बदला मैच : शास्त्री

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि टी20 विश्व कप फाइनल में सूर्यकुमार यादव के अंतिम ओवर में लिए कैच से मैच में अंतर आया। शास्त्री के अनुसार  इस कैच से भारतीय टीम की जीत तय हो गयी। 

शास्त्री ने आईसीसी समीक्षा में कहा कि मुझे लगता है कि यह गेम चेंजर था क्योंकि आप जानते हैं कि आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर अंतिम ओवर में किस प्रकार बल्लेबाजी करते हैं। अगर उनका कैच गिर जाता तो मैच में विरोधी टीम हावी हो जाती। इस मैच में सूर्या के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छा प्रदर्शन कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारतीय टीम ने एक दशक के बाद विश्वकप जीता था। 

Related Articles