Saurabh sharma के साथ उसका सहयोगी चेतन भी लोकायुक्त को हिरासत में, डीजी प्रसाद बोले- 24 घंटे में कोर्ट में पेश करेंगे, अरुण यादव ने उठाए सवाल..

भोपाल। आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को आज लोकायुक्त की टीम ने कोर्ट परिसर के बाहर से हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ देर बाद उसके साथी चेतन गौर को भी पकड़ लिया गए। बाद में इनकी गिरफ्तारी की खबर भी आई। लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने कहा कि सौरभ को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी कर 24 घंटे के भीतर उसे कोर्ट में पेश करेंगे। सौरभ के खिलाफ जो भी मामले दर्ज हैं उनमें पूछताछ होगी। सौरभ इस दौरान कहां-कहां रहा ये भी स्पष्ट होगा। जयदीप प्रसाद ने कहा कि एजेंसियों से सौरभ को जान का कोई खतरा नहीं होगा। उन्होंने पूछताछ की वीडियोग्राफी के सवाल से इनकार किया है।
वहीं, सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने बताया कि सौरभ कोर्ट के आदेश पर आज 11 बजे हाजिर होने वाला था। लेकिन लोकायुक्त पुलिस ने उसे अवैध तरीके से अरेस्ट कर लिया। जबकि सौरभ ने सोमवार को कोर्ट में खुद उपस्थित होकर सरेंडर करने का आवेदन दिया था। पाराशर ने लोकायुक्त के खिलाफ कोर्ट में आवेदन भी लगा दिया है।
अरुण यादव ने फिर दागे सवाल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सौरभ शर्मा के मामले में सरकार से तीसरी बार पूंछे सवाल…
सौरभ शर्मा के राज से किन किन पर गिरेगी गाज ?
जब सौरभ शर्मा के मामले में लुक आउट नोटिस जारी था तो फिर जांच एजेंसियों को उसके देश एवं प्रदेश में आने का क्यों पता नहीं लगा ?
एजेंसियां जांच के किए है या सभी जांच एजेंसियां सौरभ शर्मा को बचाने में लगी है ?
सौरभ शर्मा 24 घण्टे तक भोपाल में कहाँ रुका, जांच एजेंसियां पूरी रात क्यों सोई रही ?
क्या यह भी सच है कि इन 24 घण्टों में उसे संरक्षण दिलाने की सारी व्यवस्थाएं मौजूदा मंत्रिमंडल के किसी सदस्य ने की थी ?
क्या सौरभ शर्मा से होने वाली पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक होगी ?

सौरभ के वकील ने कोर्ट में लगाया लोकायुक्त के खिलाफ आवेदन
सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने कोर्ट में लोकायुक्त के खिलाफ एक आवेदन पेश किया है। इसके जरिए उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि सौरभ से की जाने वाली पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग की जानी चाहिए। पूछताछ की रिकॉर्डिंग की तीन कॉपी कोर्ट में पेश करें। एक कॉपी उनके पास, दूसरी कोर्ट और तीसरी लोकायुक्त के पास होनी चाहिए।पाराशर ने दोबारा सौरभ की जान को खतरा बताया। उन्होंने बताया कि सौरभ की गिरफ्तारी कोर्ट परिसर के बाहर से की गई है।