ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, IPL में सबसे ज्यादा बार 8+ छक्के लगाने वाले भारतीय बने

Rishabh Pant: IPL 2025 के 70वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही RCB प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना पाने में सफल रही. इस मैच में भले ही RCB से LSG को हार का सामना करना पड़ा लेकिन ऋषभ पंत ने अपने IPL करियर का दूसरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया. ऋषभ पंत ने 61 गेंद पर नाबाद 118 रन की पारी खेली. अपनी पारी में पंत ने 11 चौके और 8 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. पंत ने अपनी शतकीय पारी में कई सारे रिकॉर्ड बनाए जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है. 

ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले इकलौते भारतीय 
ऋषभ पंत IPL इतिहास में पारी में  सबसे ज्यादा बार  8+ छक्के वाले वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने IPL के इतिहास में अपनी 8 पारियों के दौरान 8 से ज्यादा छक्के लगाने में सफल रहे हैं. वहीं, संजू सैमसन ऐसा कारनामा दो बार IPL में कर चुके हैं. 

IPL पारी में  सबसे ज्यादा बार  8+ छक्के वाले वाले भारतीय बल्लेबाज


3*: ऋषभ पंत.
2: संजू सैमसन.
2: श्रेयस अय्यर.
2: शुभमन गिल.
2: विराट कोहली.
2: यूसुफ़ पठान.

इसके अलावा पंत IPL के इतिहास में RCB के खिलाफ शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बने तो वहीं, भारत के दूसरे कप्तान बने हैं. पंत से पहले ऐसा कारनामा केएल राहुल ने 2020 में RCB के खिलाफ मैच में बतौर कप्तान नाबाद 132 रन की पारी खेली थी. वहीं, गिलक्रिस्ट ने साल 2011 में बतौर कप्तान 106 रन की पारी RCB के खिलाफ खेलने में सफलता हासिल की थी. वहीं, पंत IPL में RCB के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर ब्रेंडन मैक्कुलम हैं जिनके नाम 2008 में नाबाद 158 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

RCB के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज


158* (73)- ब्रेंडन मैकुलम, 2008.
132* (69)- केएल राहुल, 2020.
118* (61)- ऋषभ पंत, 2025*.
114 (56)- जॉनी बेयरस्टो, 2019.

बतौर विकेटरीपर IPL में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज


158* – ब्रेंडन मैकुलम vs RCB.
140* – क्विंटन डी कॉक vs KKR.
132* – केएल राहुल vs RCB.
128* – ऋषभ पंत vs  SRH.
119 – संजू सैमसन vs  PBKS.
118* – ऋषभ पंत vs RCB*.

बता दें कि इस पूरे सीजन में पंत कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हो रही थी. लेकिन लीग के आखिरी मैच में पंत ने शतकीय पारी खेलकर आलोचकों को करार जवाब दे दिया है. बता दें कि लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. इस सीजन पंत ने 269 रन बनाए जिसमें उनका औसत 24.45 का रहा. 

पंत की एक रन की कीमत
बता दें कि पंत IPL इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. लेकिन जिस उम्मीद के साथ लखनऊ ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, उस उम्मीद पर वो खड़े नहीं उतरे. लखनऊ के लिए पंत के एक रन की कीमत लगभग 10 लाख, 3 हजार 7 सौ 17 रुपये 47 पैसा रहा है. यानी इस सीजन पंत के एक रन की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा रही है. यकीनन लखनऊ के लिए ऋषभ पंत घाटे का सौदा साबित हुए हैं. लेकिन आखिरी मैच में शतक लगाकर पंत ने भविष्य के लिए उम्मीद जगाई है. 

Exit mobile version