सड़क हादसे में राशन डीलर के बेटे की मौत

अमरोहा। हसनपुर-अलीगढ़ मार्ग पर शनिवार रात सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। रहरा थाना क्षेत्र के गांव सिरसा कला निवासी राशन डीलर हशमती बेगम के बेटे नाजिम रात करीब दो बजे सैदनगली से कार में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। उनके साथ ताई मुन्नी, ताहिरा और मुशाहिद भी थे। 

रास्ते में रहरा के नजदीक विपरीत दिशा से आई ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिसमें नाजिम की मृत्यु हो गई। जबकि, अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। 

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। नाजिम खेती बाड़ी में माता-पिता का हाथ बटाता था। वह चार बहन चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। 

थाना प्रभारी कुमरेश त्यागी ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मृत्यु हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version