Rajasthan Viral Video: चलती बस में स्कूली बच्चों का खौफनाक एक्शन… वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

Rajasthan Viral Video: राजस्थान से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है जिसमें स्कूली बच्चे बस (RJ58 PA 0122) के ऊपर और किनारों से लटके हुए नजर आए। बच्चों ने सिर्फ़ स्कूल पहुँचने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रखी है।
तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि बस में कोई खाली सीट नहीं थी कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं था और बच्चों के साथ बिल्कुल लापरवाह व्यवहार किया गया। कई बच्चे बस की छत पर बैठे हुए थे जबकि कुछ दरवाजों और किनारों से लटके हुए थे जैसे उन्हें सामान की तरह ढोया जा रहा हो।
इस गंभीर स्थिति ने राजस्थान के स्कूल ट्रांसपोर्ट सिस्टम की गंभीर विफलता को उजागर किया है और एक महत्वपूर्ण सवाल खड़ा किया है की अगर कोई बच्चा गिर जाता है तो जिम्मेदारी किसकी होगी चालक की, स्कूल प्रशासन की, आरटीओ की या पुलिस की?






