मशहूर सिंगर और एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल वैद्य उन भारतीय सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो हाल ही में तुर्की का बायकॉट कर रहे हैं. दरअसल राहुल ने हाल ही में तुर्की के अंताल्या में 5 जुलाई को होने वाली एक शादी में परफॉर्म करने से साफ इनकार कर दिया है. इस शादी में परफॉर्म करने के लिए उन्हें पूरे 50 लाख रुपये का ऑफर दिया गया था. लेकिन राहुल ने राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानते हुए इस मोटी ऑफर को ठुकरा दिया.
राहुल वैद्य ने इस बारे में खुलकर बात करते हुए कहा, “मुझे मिला हुआ ये ऑफर वाकई बहुत अच्छा था. क्योंकि वो मुझे शादी में परफॉर्म करने के लिए 50 लाख रुपये दे रहे थे. लेकिन अच्छी ऑफर के बावजूद मैंने तुरंत उनसे कहा कि मेरे लिए कोई भी काम हो, कोई भी रकम हो, या फिर कोई भी शोहरत हो, ये सारी चीजें मेरे देश के हित से बढ़कर नहीं हैं. उन्होंने मुझे और भी ज्यादा पैसे भी ऑफर किए, लेकिन मैंने साफ कह दिया कि ये सिर्फ पैसों की बात नहीं है. ये मुद्दा उससे कहीं ज्यादा जरूरी है. ये मेरे बारे में नहीं है, यह हमारे राष्ट्र के बारे में है और हमें अपने देश के साथ खड़ा होना चाहिए.”
दुश्मन देश में नहीं करेंगे काम
राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि उन्हें ऐसे देश में जाने या काम करने की कोई इच्छा नहीं है, जिसे वो भारत का दुश्मन मानते हैं. उन्होंने कहा, “मुझे ऐसे किसी भी मुल्क में जाने में कोई भी दिलचस्पी नहीं है जो मेरे भारत देश का दुश्मन है. जो मेरे देश का सम्मान नहीं कर सकता, उसके लिए मेरे दिल में कोई जगह नहीं है. मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने देश और अपने साथी देशवासियों की वजह से हूं. जो कोई भी मेरे देश और देशवासियों के खिलाफ जाता है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
तुर्की ने नहीं दिखाई वफादारी
राहुल ने बातचीत के दौरान कहा कि तुर्की ने कभी भी भारत के प्रति वफादारी नहीं दिखाई है. उन्होंने कहा, “इंडियन लोग तुर्की में अपने बहुत पैसे खर्च करते हैं और वहां होने वाली इंडियन शादियों से उनका करोड़ों का बिजनेस होता है. हम उन्हें इतना बिजनेस देते हैं और वे हमें इस तरह से जवाब दे रहे हैं? हमें ऐसे देश पर पैसा क्यों खर्च करना चाहिए जो हमारे प्रति वफादार ही नहीं है? जो कोई भी मेरे देश के खिलाफ है, वह मेरे खिलाफ है. ये बात बिल्कुल सीधी है.” राहुल वैद्य का ये कदम सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है और लोग उनके देशभक्ति के जज्बे को सलाम कर रहे हैं.