Rahul Gandhi ने दिया एकजुटता का संदेश, मंच पर मिलवाया भूपेंद्र हुड्डा-कुमारी सैलजा का हाथ
नई दिल्ली। कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा नारायणगढ़ से शुरू हो गई है। अगला पड़ाव थानेसर होगा। पूर्व सीएम हुड्डा, उदयभान और कुमारी सैलजा भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ है। दोनों नेता आज तीन जिलों की छह विधानसभा सीटों के लिए प्रचार कर रहे हैं।
जनसभा के मंच से राहुल पार्टी में एकजुटता का संदेश भी दे गए। उन्होंने मंच पर भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा का हाथ मिलवाया।
राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर योजना जवानों की पेंशन चोरी करने का तरीका है। राहुल गांधी ने कहा कि ये मोदी जी की नहीं, अडानी की सरकार है। हरियाणा में ‘अडानी की सरकार’ नहीं चाहिए। यहां किसानों, मज़दूरों और गरीबों की सरकार चाहिए। कृषि कानूनों पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार नया कानून बनाती है और कहती है- किसानों के लिए कानून बनाए गए हैं। अगर ऐसा है तो सारे किसान इसके खिलाफ सड़क पर क्यों आए? क्योंकि किसान जानते हैं-अब हमारी जेब से एक और तरीके से पैसा छीना जाएगा।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा का युवा अमेरिका क्यों जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि यहां से युवा 50-50 लाख रुपये देकर जान जोखिम में डालकर विदेश जा रहे हैं।
रैली के बाद कुमारी सैलजा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ”नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एवं संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ हरियाणा विजय संकल्प यात्रा के माध्यम से नारायणगढ़ की जनता को संबोधित किया और कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की.”