नई दिल्ली। कांग्रेस की दिग्गज नेता प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने सगाई कर ली है। 25 वर्षीय रेहान ने अवीवा बेग को अंगूठी पहनाते हुए शादी के लिए प्रपोज किया और अवीवा ने भी रेहान का प्रपोजल स्वीकार करते हुए हामी भर दी है।
प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान पिछले 7 साल से अवीवा को डेट कर रहे थे। वाड्रा परिवार ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी थी। वहीं, अब दोनों की सगाई हो चुकी है।
अवीवा बेग की बात करें, तो वो दिल्ली की रहने वाली हैं। उनका परिवार वाड्रा परिवार का करीबी माना जाता है। दोनों परिवार ने रेहान और अवीवा के रिश्ते को स्वीकार कर लिया है।
फोटोग्राफी के शौकीन हैं रेहान
रेहान वाड्रा पेशे से वर्चुअल आर्टिस्ट हैं, जो 10 साल की उम्र से दुनिया के अलग-अलग कोनों की खूबसूरत तस्वीरें लेते रहे हैं। रेहान कमर्शियल फोटोग्राफी के साथ-साथ वाइल्डलाइफ समेत कई चीजों की तस्वीरें खींचते हैं।महज 24 साल की उम्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले रेहान वाड्रा अपनी मां या मामा राहुल गांधी की तरह राजनीति में सक्रिय होने के बजाय कला की दुनिया में नाम कमा रहे हैं। रेहान एक पेशेवर विजुअल आर्टिस्ट और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं, जिनकी प्रदर्शनियों की सराहना कला समीक्षक भी कर चुके हैं। वहीं, उनकी मंगेतर अवीवा बेग भी दिल्ली के एक संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखती हैं और दोनों पिछले काफी समय से एक-दूसरे के करीब थे। अवीवा और रेहान की बॉन्डिंग को देखते हुए दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। अवीवा को कई मौकों पर परिवार के निजी कार्यक्रमों में भी देखा गया है, जिससे उनके और वाड्रा परिवार के बीच की नजदीकी पहले ही चर्चा का विषय बनी हुई थी।
रेहान और अवीवा की यह जोड़ी एक सुंदर मेल मानी जा रही है। जहां रेहान ने दून स्कूल और लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी की है, वहीं अवीवा का शैक्षणिक और पारिवारिक बैकग्राउंड भी काफी मजबूत बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो शादी का भव्य समारोह अगले साल की शुरुआत में आयोजित किया जा सकता है, जिसमें देश की राजनीति, व्यापार और कला जगत की दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। गांधी परिवार में लंबे समय बाद किसी शुभ कार्य की दस्तक ने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में भी उत्साह भर दिया है। सोशल मीडिया पर भी इस खबर के वायरल होने के बाद लोग रेहान और अवीवा को उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
