‘पानी’ ने बटोरी अवॉर्ड्स की बारिश, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया दिल छू लेने वाला मैसेज

फिल्मी दुनिया की एक खास शाम रही फिल्मफेयर मराठी अवॉर्ड्स के नाम, जब मराठी सिनेमा के सितारों ने चमकती हुईं ट्रॉफियां अपने नाम कीं। लेकिन ये साल रहा फिल्म ‘पानी’ के नाम, जिसने फिल्मफेयर मराठी अवॉर्ड्स 2025 में कई श्रेणियों में जीत दर्ज कर ली। फिल्म की इस सफलता के बाद प्रिंयका चोपड़ा ने पूरी टीम को बधाई देते हुए एक खास मैसेज शेयर किया। 

प्रियंका चोपड़ा ने जताई खुशी

अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में बिजी प्रियंका चोपड़ा ने जब ‘पानी’ की जीत की खबर सुनी, तो उन्होंने तुरंत एक वीडियो के जरिए टीम को बधाई दी। वीडियो मैसेज में प्रियंका ने कहा, ‘ये फिल्म हमारे दिल के बहुत करीब है। ‘पानी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मिशन है। इतनी सारी ट्रॉफियां जीतना कितना अद्भुत है!’

उन्होंने अपनी मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की फोटो भी शेयर की, जिसमें वो अवॉर्ड्स के साथ पोज देते नजर आए। कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, ‘इस टीम पर मुझे गर्व है, जिन्होंने बिना थके मेहनत की और ये कहानी हर दिल तक पहुंचाई। ये जीत पूरी तरह से आप सबकी है।’

‘पानी’ ने जीते कई बड़े अवॉर्ड्स

बता दें ‘पानी’ को इस बार 18 श्रेणियों में नामांकन मिला था और फिल्म ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल), बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर जैसी कैटेगरी में जीत दर्ज की है। फिल्म के निर्देशक अदीनाथ एम कोठारे ने मंच पर अवॉर्ड लेते हुए कहा, ‘ये फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि पानी की अहमियत और ग्रामीण भारत की सच्चाई है। इसे स्क्रीन तक पहुंचाना हमारे लिए मिशन जैसा था।’

कैसी है फिल्म की कहानी?

‘पानी’ की कहानी महाराष्ट्र के एक सूखाग्रस्त गांव की सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें मुख्य किरदार हनुमंत केंद्रे के सफर को दिखाया गया है। फिल्म जल संरक्षण की गंभीरता को दर्शकों के सामने बेहद संवेदनशील तरीके से पेश करती है। न सिर्फ दर्शकों ने फिल्म को सराहा, बल्कि क्रिटिक्स ने भी इसे प्रभावशाली मराठी फिल्मों में गिना।

Exit mobile version