Press conference : उमंग सिंघार बोले- बीजेपी निवेश की नहीं, इवेंट की सरकार:निवेश प्रस्ताव सिर्फ कागजों तक सीमित

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शुक्रवार को भोपाल में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेंगलुरु दौरे और ‘इन्वेस्ट इन एमपी’ कार्यक्रम को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

सिंघार ने कहा कि सरकार ने 7,935 करोड़ के निवेश और 18,975 नौकरियों का वादा किया, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ये निवेश सम्मेलन वैसा ही है जैसे शादी के कार्ड बांटे जाएं और दूल्हा-दुल्हन का अता-पता ही न हो।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सिर्फ वादों का मेला

नेता प्रतिपक्ष ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भारी-भरकम निवेश प्रस्तावों की घोषणा हुई, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने प्रस्ताव धरातल पर उतरे हैं। सिंघार ने सवाल उठाया कि क्या GIS विकास का मंच है या सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट का तमाशा।
वहीं साल 2019 से 2024 के बीच मध्यप्रदेश को महज 4,563 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश मिला। जबकि महाराष्ट्र को 6.71 लाख करोड़ और कर्नाटक को 4.27 लाख करोड़ का। जब निवेश नहीं आ रहा तो सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारने के लिए क्या कर रही है।

दावोस से गायब रहा मध्यप्रदेश

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विश्व आर्थिक मंच दावोस 2025 में देश के कई राज्यों को आमंत्रित किया गया, लेकिन मध्यप्रदेश को नहीं। महाराष्ट्र को वहां 15 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। जब दुनिया के सामने खुद को रखने का मौका था, तब एमपी नदारद क्यों। वहीं ‘आउटलुक बिजनेस’ की मार्च 2025 की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश स्टार्टअप आउट परफॉर्मर रैंकिंग में 15वें स्थान पर रहा। भोपाल और इंदौर जैसे शहर बेंगलुरु, पुणे और चेन्नई से कोसों दूर हैं। जब युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा, तो वे पलायन करेंगे ही।

MSMEs को तवज्जो नहीं: 18 लाख इकाइयों पर महज 1,785 करोड़
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18.10 लाख MSMEs हैं, जिनमें 17.9 लाख माइक्रो इकाइयां हैं, लेकिन इन पर खर्च सिर्फ 1,785 करोड़ का बजट तय किया गया है। सिंघार ने कहा कि सरकार बाहर से निवेश बुला रही हैं, लेकिन अपने ही उद्योगों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

मंत्री सारंग बोले- नकारात्मक बात करना कांग्रेस नेताओं की आदत
नेता प्रतिपक्ष सिंगार के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने जवाब देते हुए कहा कि नकारात्मक बात करना कांग्रेस के नेताओं की आदत है। मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जो प्रयास किए हैं उसका एक सकारात्मक परिणाम निकला है, चाहे वह रीजनल इन्वेस्टर समिट हो या फिर भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट। हर एक निवेश का प्रयास जो सरकार ने किया है उसके सकारात्मक परिणाम आए हैं।

Exit mobile version