सोलर मॉड्यूल और बैटरी उत्पादन में क्रांति लाने की तैयारी

मुकेश अंबानी की Reliance Industries Ltd इस साल अपने सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल (सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी) को चालू कर देगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि हम तीन कंपनियां बना रहे हैं. ये फैक्ट्रियां क्लीन एनर्जी से जुड़ी जरूरतों के प्रोडक्शन को पूरा करेंगी. साल 2022 में पीछे रहने के बाद अपने क्लीन एनर्जी टारगेट्स को पूरी करने की कोशिश में जुटी है.

कंपनी ने पिछले एक साल में इसमें निवेश बढ़ाया

ग्लोबल एनर्जी मॉनिटर की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले एक साल में इसमें निवेश बढ़ाया है, लेकिन 2030 तक 500 गीगावॉट (GW) के अपने टारगेट को पूरा करने के लिए कैपेसिटी एडिशंस को दोगुना करेगी. इसपर कंपनी ने कहा कि रिलायंस का टारगेट अगले सोलर मॉड्यूल कैपेसिटी को साल भर में 20 गीगावॉट तक करेगी. वहीं Reliance Industries की बैटरी और माइक्रो पावर इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री अगले साल शुरू करेगी.

5 साल में कुल 113.33% का रिटर्न

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के अधिकारी ने बताया कि अगर ऐसा होता है तो हम सोनल पैनल तैयार करने में दुनियाभर में नंबर 2 पर आ जाएंगे. इतना ही नहीं हम चीन के बाहर टोटल सोलर फोटोवॉल्टिक मॉड्यूल्स का करीब 14 प्रतिशत प्रोडक्शन करेंगे. आज Reliance Industries Ltd कंपनी का शेयर 1.24% की गिरावट के साथ 1,411.50 रुपए पर बंद हुआ है. शेयर का 52 वीक हाई 1,608.95 रुपए है और 52 वीक लो 1,115.55 रुपए है. पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 9.18% का रिटर्न दिया था. वहीं 5 साल में कुल 113.33 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

2000 करोड़ रुपए की डील

मुकेश अंबानी के बाद अब अनिल अंबानी ने भी देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Power Ltd और भूटान सरकार की इनवेस्टमेंट इकाई ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (DHI) मिलकर 50:50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले वेंचर के जरिए भूटान का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट डेवलप करेगी. इस प्रोजेक्ट में बिल्ड-ओन- ऑपरेट मॉडल के तहत 2000 करोड़ रुपए का कैपिटल आउटले होगा.

Exit mobile version