मुंबई । पूनम पांडे अपनी बेबाकी और विवादित बयानों के लिए मशहूर हैं। कुछ वक्त पहले उनका मौत का प्रैंक भी खूब सुर्खियां बटोर चुका है। लेकिन अब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की एक कड़वी सच्चाई साझा की है। पूनम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके साथ घरेलू हिंसा हुई थी और जो खबरें उनके सैम बॉम्बे से शादी की थीं, वे गलत थीं। असल में वह सैम के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं। एक बातचीत में पूनम ने खुलासा किया कि घरेलू हिंसा के कारण अब वह किसी रिश्ते में जाने से डर रही हैं। उन्होंने कहा, मैं कभी शादीशुदा नहीं थी, मैं लिव-इन रिलेशनशिप में थी। घरेलू हिंसा की वजह से मैं अब रिलेशनशिप से डरने लगी हूं। यह बहुत डरावना अनुभव है। मैं अभी हील हो रही हूं।
पूनम ने यह भी बताया कि जब सैम ने उन्हें मारा, तो पुलिस और अस्पताल तक की मदद लेनी पड़ी। उन्होंने याद करते हुए कहा, पुलिस मेरे घर आई थी और मैं बेहोश थी, उन्हें मुझे अस्पताल ले जाना पड़ा था। हालांकि मैं इन घटनाओं को ज्यादा महत्व नहीं देती, मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं और किसी भी नायक बनने की कोशिश नहीं कर रही। अपने अब तक के अनुभवों को साझा करते हुए पूनम ने कहा कि बार-बार अस्पताल और पुलिस के चक्कर से वे थक चुकी हैं। इसलिए अब वह किसी भी नए रिश्ते में नहीं जाना चाहतीं। उन्होंने बताया, मुझे डर लगता है कि कोई मेरी खुशहाल जिंदगी खराब कर देगा। मैं पहले थेरेपी करवा रही थी, लेकिन उसे छोड़ दिया क्योंकि मैं उन बुरी यादों को फिर से नहीं देखना चाहती। महिलाओं से मेरा यही कहना है कि हिंसा के खिलाफ लड़ाई जरूरी नहीं होती, कभी-कभी बस वहां से दूर होना ही सही रास्ता होता है। पूनम की ये बातें उनकी जिंदादिली और जीवन के प्रति उनके जुझारूपन को दिखाती हैं, साथ ही घरेलू हिंसा जैसी गंभीर समस्या पर भी जागरूकता फैलाती हैं।