PM Modi: पाकिस्तानी एयरस्पेस में 46 मिनट तक क्या कर रहा था पीएम मोदी का विमान..?

इस्लामाबाद। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया था। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट जियो न्यूज ने उड्डयन विभाग के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। पाकिस्तान नागरिक उड्डयन विभाग (PCAA) से जुड़े सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पोलैंड से नई दिल्ली जा रहा विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा था। सूत्रों ने बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री का विमान चितराल के रास्ते पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ और उनका विमान लाहौर और इस्लामाबाद से होते हुए अमृतसर पहुंचा।

पाकिस्तानी एयरस्पेस में 46 मिनट
पीएम मोदी के विमान ने सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया। यह 46 मिनट तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में रहा और 11:01 बजे बाहर चला गया। सूत्रों का कहना है कि भारत के अमृतसर हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले इस्लामाबाद और लाहौर के हवाई नियंत्रण क्षेत्रों से गुजरा।

पीएम मोदी ने नहीं दिया सद्भावना संदेश
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने के दौरान सद्भावना संदेश देने की परंपरा नहीं निभाई, जिसने दोनों देशों के बीच तनाव की चर्चा को जन्म दिया है। डॉन ने एविएशन इंडस्ट्री के एक सूत्र के हवाले से बताया कि संद्भावना संदेश देना एक परंपरा है, न कि कोई मजबूरी। इसके अलावा नरेंद्र मोदी को इसके चलते भारत में आलोचकों से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के लिए कीव जाते समय पोलैंड की राजधानी वारसॉ का दौरा किया था। युद्ध के चलते हवाई मार्ग से जाने के बजाय पोलैंड के वारसॉ गए, जहां से ट्रेन के जरिए कीव पहुंचे। पीएम मोदी यूक्रेन की राजधानी में सात घंटे रहे थे, जहां उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से द्विपक्षीय वार्ता की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने शांति के पक्ष में भारत की दृढ़ इच्छा के बारे में बताया था। कीव से वे ट्रेन के जरिए वारसॉ गए थे और विमान से नई दिल्ली लौटे। इसी दौरान पीएम मोदी का विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरा।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles