उप चुनाव के बाद संगठन पर फोकस करेंगे पटवारी

भोपाल । मप्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की नई टीम की घोषणा हो गई है लेकिन उपचुनाव होने की वजह से अभी तक एक भी बैठक नहीं हो पाई है। कांग्रेस एक बार फिर अपने संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। पार्टी में जहां एक तरफ उतार चढ़ाव का दौर जारी है।  तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 19 और 20 नवंबर को अपनी नई टीम के साथ मंथन करने की तैयारी कर रहे हैं। बैठक का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में  किया गया है। खास बात यह है कि इस बैठक में बैठक में पार्टी के दिग्गज नेता  कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, विवेक तंखा समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

कमेटियों की अलग अलग होगी बैठक
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होने वाली इस बैठक में पार्टी के दिग्गज नेता कांग्रेस को मजबूत करने पर मंथन करेंगे। इसके साथ ही नई प्रदेश कार्यकरणी के साथ जीतू पटवारी 19 नवंबर को बैठक कर विभिन मुद्दों पर चर्चा करेंगे। कांग्रेस दो फेज में संगठन को मजूबत करने का प्लान बना रही है। पहले फेज में ग्रामीण अंचलों पर फोकस होगा। तो वही दूसरे फेस में महानगरों में पकड़ मजबूत करेगी पार्टी। इसके साथ ही कमेटियों की अलग अलग बैठक होगी।

दो सूची जारी कर नेताओं के किया था मैनेज
गौरतलब है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने करीब 10 महीने बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित कर दी है। पहली सूची मे जीतू पटवारी के टीम में 177 लोगों को जगह दी गई  थी।  इसमें 17 लोगों को उपाध्यक्ष, 71 लोगों को महासचिव, 16 लोगों को सदस्य, 33 लोगों को स्थायी आमंत्रित सदस्य, 40 लोगों को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किए गए थे। जिसके बाद कई नेताओं ने नाराजगी जताई थी। पटवारी ने नेताओं को मैनेज करने दूसरी सूची जारी की थी जिसमें  84 सेक्रेटरी, 36 संयुक्त सचिव 25 पीएसी की नियुक्ति की गई। दूसरी लिस्ट में कई नाराज नेताओं को शामिल किया गया है।

Related Articles