नई दिल्ली। भारत की ओर से आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान की सार हेकड़ी निकाल दी है। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत की ओर से की गई स्ट्राइक के बाद पड़ोसी मुल्क की अक्ल ठिकाने आ गई है। उनके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा कि अगर भारत तनाव कम करता है तो पाकिस्तान भी ऐसा करने के लिए तैयार है। उनकी टिप्पणी भारत की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई के कुछ घंटों बाद आई है।
ब्लूमबर्ग टेलीविजन ने आसिफ के हवाले से बताया कि पाकिस्तान केवल तभी जवाब देगा, जब उस पर हमला होगा। उन्होंने कहा, ‘हम पिछले पखवाड़े से लगातार कह रहे हैं कि हम भारत के खिलाफ कभी भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे, लेकिन अगर हम पर हमला होता है तो हम जवाब देंगे। अगर भारत पीछे हटता है तो हम निश्चित रूप से इस तनाव को कम करेंगे।’ बातचीत की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी संभावित बातचीत के बारे में जानकारी नहीं है।
कम से कम 26 लोग मारे गए और 46 घायल’
इससे पहले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि भारत के मिसाइल हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए और 46 घायल हुए। हालांकि, भारत ने साफ किया है कि उसने सिर्फ आतंक के ठिकानों को ही निशाना बनाया है। उसने किसी भी रहवासी इलाकों या आम नागरिकों वाली जगहों पर हमले नहीं किए हैं।
शरीफ ने फिर बड़बोलापन दिखाया
इससे पहले बड़बोलापन दिखाते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनके सशस्त्र बल दुश्मन से निपटने का तरीका अच्छी तरह जानते हैं। भारत द्वारा किए गए युद्ध के इस कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने का पाकिस्तान को पूरा अधिकार है। वास्तव में इसका कड़ा जवाब दिया जा रहा है। हम दुश्मन को उसके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान से साफ हो गया कि आदत से मजबूत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सिर्फ गीदड़भभकी ही दे रहे थे।