India Pakistan Tension: जंग पर आमादा पाकिस्तान, जम्मू से जैसलमेर तक हमले की कोशिश, फेल कर दिए

भारत पाक सीमा पर बीते 36 घंटे में तेजी से हालात बदले हैं। पाकिस्तान जंग पर आमादा है। गुरुवार को दोपहर 2:34 बजे यह खुलासा हुआ कि पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत के 15 शहरों में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। यही नहीं, पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर लाहौर में उसे काफी नुकसान पहुंचा। भारत ने लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उधर, पाकिस्तान ने भी कई दावे कर दिए। हालांकि, शाम 5:30 बजे विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग कर पाकिस्तान के कई झूठ को बेनकाब कर दिया। रात आठ बजे के बाद हालात तेजी से बदलते चले गए।

जम्मू एयरपोर्ट पर हमले की कोशिश हुई
गुरुवार रात शुरुआती खबर जम्मू एयरपोर्ट से आई। यहां पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमलों की शुरुआत हुई। अचानक सायरन बजने लगे और ब्लैकआउट हो गया। भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को नाकाम कर दिया।

जैसलमेर में भी ड्रोन हमले
राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले किए। यहां भी वायु रक्षा प्रणाली ने सभी ड्रोन मार गिराए। जैसलमेर में सेना ने भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी पायलट को पकड़ा है। पाकिस्तानी पायलट लड़ाकू विमान के साथ भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था। सेना की ओर से जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में NOTAM जारी है। बता दें कि NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) यह पायलटों को संभावित खतरों के बारे में सचेत करने के लिए जारी किया जाने वाला नोटिस होता है।

पठानकोट और उधमपुर में सैन्य अड्डों पर हमलों की कोशिश हुई
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित तीन प्रमुख सैन्य ठिकानों जम्मू, पठानकोट और उधमपुर को भी ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाया। हालांकि इन हमलों में कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय सशस्त्र बलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खतरे को पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया। हेडक्वार्टर्स इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान द्वारा मिसाइल और ड्रोन के माध्यम से निशाना बनाया गया। किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। भारतीय सशस्त्र बलों ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसआपी) के तहत खतरे को बेअसर कर दिया है। भारतीय सेना की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई। सूत्रों के अनुसार हमलों का उद्देश्य सैन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाना था, लेकिन वायु रक्षा प्रणाली और सतर्कता के चलते हमलों को नाकाम कर दिया गया।

आठ मिसाइलें इंटरसेप्ट हुईं
पाकिस्तान की आठ मिसाइलों को भारतीय सेना ने इंटरसेप्ट किया। वायु रक्षा इकाइयों ने गुरुवार शाम रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सतवारी स्थित जम्मू हवाई अड्डे सहित जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर पाकिस्तान द्वारा दागी गई कम से कम आठ मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोका। मिसाइलों को सतवारी (जम्मू हवाई अड्डा), सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सहित प्रमुख स्थानों पर रोका गया।
पाकिस्तानी पायलट पकड़ा गया
सेना ने भारतीय सीमा के अंदर से एक पाकिस्तानी पायलट को कब्जे में लिया। पाकिस्तानी पायलट ने लड़ाकू विमान के साथ भारत की सीमा में प्रवेश किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को भारत ने मार गिराया। 
हमास जैसा हमला
रक्षा सूत्रों ने पाकिस्तान के हमलों को हमास जैसा करार दिया।रक्षा सूत्रों ने कहा कि बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हमास की तर्ज पर रॉकेट और मिसाइलों से हमला किया। जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएसपुरा और अरनिया सेक्टरों पर आठ मिसाइलें दागी गईं। उन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते नष्ट कर दिया।

Exit mobile version