भोपाल: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. 1 जून से 10 जुलाई तक मध्य प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 71 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. मंडला समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गुना में नदी पर नहाने गए दो मासूम गहरे पानी में डूब गए. इनमें एक की उम्र 8 साल और दूसरे की 6 वर्ष थी. देर रात बचाव दल ने मछली के जाल से इन दोनों के शव को पानी से बाहर निकाला. वहीं मैहर में दीवार धंसने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि सतना में कार पर अचानक एक पेड़ गिर गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन उसमें बैठे 5 लोग बाल-बाल बच गए.
महिला को नदी में खींच ले गया मगरमच्छ
दमोह में 40 वर्षीय मालती बाई शुक्रवार सुबह घर खर्च के लिए व्यारमा नदी में कुछ महिलाओं के साथ पानी भरने गई थी, लेकिन अचानक मालती बाई पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उनको गहरे पानी में खींच ले गया. जिससे मालती बाई की मृत्यु हो गई. हालांकि बाद में उनका शव बरामद कर लिया गया है. वहीं मंडला जिले में भी बाढ़ के हालात हैं. बीते 24 घंटे के दौरान रीवा में सबसे ज्यादा 3.7 इंच पानी गिरा. जबकि ग्वालियर में भारी बारिश के साथ छतरपुर, जबलपुर, मंडला, टीकमगढ़ और सतना में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.
आज इन जिलों में आचनक बाढ़ आने की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मध्य प्रदेश में मॉनसून अब पूरे प्रभाव में आ चुका है. झारखंड के आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र और उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही मानसून द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश में अगले 2 दिनों तक तेज बारिश और हवाओं का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार यह प्रणाली अभी प्रदेश के ऊपर वाले भागों से होकर गुजर रही है. जिससे व्यापक स्तर पर मौसम में बदलाव आ रहा है. मौसम विभाग ने अनुपपुर, बालाघाट, छतरपुर, दमोह, डिंडौरी, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया जिले में अचानक बाढ़ की संभावना जताई है.
शिवपुरी-ग्वालियर के 20 गांवों में बाढ़ का खतरा
मुरैना का काकेटो डैम फुल हो चुका है. इस डैम का फुलटैंक लेवल 342.75 मीटर है, लेकिन पानी 343.27 फीट उपर से बह रहा है. इसके गेट खुलने से ग्वालियर-शिवपुरी सीमा पर बने हरसी बांध भी लबालब हो गया है. यह भी अपने फुल टैंक लेवल से एक मीटर ऊपर बह रहा है. जिससे ग्वालियर-शिवपुरी के 20 गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. वहीं ग्वालियर का पेहसारी डैम, मुरैना का कोटवाल टेंक डैम, गुना का गोपी कृष्ण सागर और श्योपुर का ओडा डैम आधे से एक मीटर खाली है. यदि इनके बहाव वाले जिलों में थोड़ी सी बारिश और होती है. इनके गेट खोलने पड़ सकते हैं.
इसलिए मध्य प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि “झारखंड के आसपास लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. इससे जुड़ा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन हवा की ऊपरी सतह पर 5.8 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है. एक अन्य ट्रफ दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होकर झारखंड के आसपास क्षेत्रों पर बने लो प्रेशर एरिया से जुड़े साईक्लोन सकुर्लेशन तक विस्तृत है. जबकि एक अन्य ट्रफ उत्तर-पूर्व अरब सागर से दक्षिण गुजरात क्षेत्र, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ से होकर झारखंड में बने लो प्रेशर एरिया से जुड़े साइक्लोन सर्कुलेशन तक विस्तृत है. ऐसे में अगले 5 दिनों तक मध्य प्रदेश में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
आज इन 20 जिलों अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
नर्मदापुरम, बैतूल, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, मैहर और पांढुर्णा जिले में अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां बिजली गिरने के साथ 30 से 40 किलोमीटर से हवा चलने की संभावना भी है. जबकि विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलां, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां 4.5 इंच तक बारिश की संभावना है.
शनिवार को इन जिलों में गिर सकता है 8 इंच तक पानी
नर्मदापुरम, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला और दमोह में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. यहां 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है. वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर, छतरपुर, मैहर और पांढुर्णा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
13 जुलाई को 8 में ऑरेंज और 30 जिलों में येलो अलर्ट
हरदा, खंडवा, खरगौन, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
14 जुलाई को इन जिलों में होगी भारी बारिश
खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर और रतलाम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, देवास, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.