Operation Sindoor : कर्नल सोफिया का मध्य प्रदेश कनेक्शन, 5वीं तक छतरपुर में पढ़ी हैं….

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हुए ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का पैतृक गांव मध्यप्रदेश में है। सोफिया ने छतरपुर जिले के नौगांव में पांचवीं तक की पढ़ाई की। एयर स्ट्राइक की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोफिया ने नौगांव के चच्चा कॉलोनी में रहने वाले उनके परिवार को कॉल कर कहा- मिशन पूरा हुआ, कैसा लगा, धमाका कर दिया न।

कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म रंगरेज मोहल्ले में 12 दिसंबर 1975 को हुआ। उनकी प्राथमिक शिक्षा नौगांव के शासकीय जीटीसी प्राथमिक स्कूल से हुई। नौगांव में उनके चाचा का परिवार रहता है। मीडिया ने नौगांव में सोफिया के परिवार से बात की। आर्मी रिटायर्ड उनके चाचा वली मुहम्मद कहते हैं, सोफिया को बचपन से हथियारों का शौक था। कहती थीं, आर्मी जॉइन करूंगी।

बहन ने परिवार का सम्मान बढ़ाया

सोफिया के चचेरे भाई मैकेनिकल इंजीनियर मोहम्मद रिजवान ने बताया, सोफिया कर्नल बन चुकी है। उसने वह 5वीं क्लास तक नौगांव में ही रही। पूरी दुनिया को आपरेशन सिंदूर की जानकारी बहन सोफिया ने दी, इससे परिवार का सम्मान और बढ़ गया है। भारत ने बहुत सुन लिया, अब हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

screenshot 20250508 1638296397998894582374332

बचपन में ही सोच लिया आर्मी जॉइन करना है

सोफिया के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने कहा, जब सोफिया ने पढ़ाई पूरी कर ली थी, तब उसने कहा था कि उसे आर्मी जॉइन करना है। मेरे छोटे भाई ने इसके लिए मना कर दिया था, लेकिन मैंने बेटी को देशसेवा के लिए जाने दिया। उसने सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। अगर सरकार मौका देती है तो मैं आज भी पाकिस्तान में जाकर आतंकवादियों को खत्म करने का काम करूंगा।
मां हलीमा कुरैशी ने कहा, बेटी ने बहनों और माताओं के सिंदूर का बदला ले लिया है। सोफिया पिता और दादा के पदचिह्नों पर चलना चाहती थीं। बचपन में ही कहती थी कि सेना में जाना है।

पढ़ाई में अव्वल थी सोफिया

सोफिया के चाचा वली मुहम्मद कुरैशी ने बताया, सोफिया पढ़ाई में काफी अच्छी थी। वह खेलने में कम रुचि रखती थी। एक बार हम लोग सोफिया के पिता से मिलने वडोदरा गए थे, तब उसने कहा था कि मैं सेना में जाऊंगी। इसके बाद सोफिया ने आर्मी जॉइन की थी। हमारे पिता आर्मी में थे, हम तीनों भाई भी आर्मी में थे। हम लोग रिटायर हो गए तो क्या हुआ, आज भी अगर देश को जरूरत पड़ेगी तो अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं।
वली मुहम्मद ने कहा, पाकिस्तान के लोग हमें कहते हैं कि तुम लोग मुसलमान नहीं हो। हम जिस देश की रोटी खा रहे हैं उस देश के गुण गाना चाहिए। जो लोग पाकिस्तान का पक्ष करते हैं उन लोगों से हमें नफरत है। पहले हमें अपने घर और वतन को देखना चाहिए, इस तरह दोगला काम नहीं करना चाहिए।

screenshot 20250508 1639311380519557270789553
सोफ़िया का पैतृक घर

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles