छात्र गुटों के मारपीट मामले में एक आरोपी किया गिरफ्तार

हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बागला कॉलेज के पास घटित मारपीट की घटना करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
  उल्लेखनीय  है कि गत 2 सितम्बर को कुलदीप पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम सठिया थाना सासनी द्वारा थाना हाथरस गेट पर सूचना दी कि वह बागला महाविद्यालय मे पढता है । महाविद्यालय से घर जाते समय रोहित कुमार द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की गयी । पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड है । जिसके उक्त वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को आरोपियों  की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग में नामजद 1 आरोपी  मोहित कुमार पुत्र महेश निवासी भोजपुर को गिरफ्तार किया गया है । उक्त घटना में शेष आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा सार्थक प्रयास किये जा रहे है । शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी ।    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राघव मय टीम शामिल थे।

Related Articles