आंखों के नीचे सूजन होना और रिंकल्स होना एजिंग का लक्षण होता है और कई बार एज से पहले भी ये समस्या होने लगती है. दरअसल आंखों के नीचे और इसके आसपास की स्किन बहुत नाजुक और सेंसेटिव होती है, लेकिन ज्यादातर लोग अपने स्किन केयर रूटीन में अंडरआई क्रीम को अवॉइड करते हैं. जब समस्या बढ़ जाती है तो इससे निपटने के लिए लोग महंगी क्रीमों का इस्तेमाल करने से लेकर कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स भी लेते हैं. अगर आपकी आंखों के नीचे भी पफीनेस रहती है और किनारों पर रिंकल बनने लगे हैं तो नेचुरल इनग्रेडिएंट्स इसे कम करने में काफी कारगर होते हैं. नेचुरल चीजों से बनी रेमेडीज स्किन को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाती हैं.
आंखों के नीचे पफीनेस और होने के पीछे न सिर्फ बढ़ती उम्र होती है, बल्कि इसके पीछे ज्यादा स्ट्रेस लेना, नींद में कमी होना, डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी या फिर बहुत ज्यादा मात्रा में नमक का सेवन करना. उम्र से पहले अगर आंखों के किनारों पर रिंकल और फाइन लाइन दिखने लगी हैं तो इसके पीछे बिगड़ा हुआ खानपान और कुछ खराब आदतें हो सकती हैं, जैसे अल्कोहल पीना. फिलहाल जान लेते हैं DIY अंडरआई क्रीमें बनाने का तरीका जो पफीनेस और झुर्रियों को कम करने में कारगर है.
खीरा और पुदीना है गर्मी में बेस्ट
समर सीजन चल रहा है ऐसे में पुदीना और खीरा न सिर्फ पफीनेस को कम करेंगे बल्कि स्किन को रिफ्रेश भी बनाएंगे. इसके लिए खीरा और पुदीना का रस निकाल लें. इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें साथ में बादाम का तेल डालें. इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें. जब मिश्रण में क्रीमी टेक्सचर आ जाए तो इसे आंखों के नीचे और इसके आसपास की जगह पर लगाकर कम से कम 10 मिनट तक रखें और फिर फेस क्लीन कर लें.
एलोवेरा और विटामिन ई
मार्केट वाला एक चम्मच एलोवेरा जेल लें और विटामिन ई का एक कैप्सूल इसमें मिला लें. इस सिंपल तरीके से बनने वाली क्रीम को आप अंडरआई यूज करने के साथ ही पूरे चेहरे पर भी नाइट क्रीम की तरह लगा सकते हैं. इससे रिंकल्स भी कम होंगे और पफीनेस से भी राहत मिलेगी.
ये क्रीम करती है बेहतरीन काम
दो चम्मच फिल्टर पानी लें, इसमें एक तिहाई कप एलोवेरा जेल मिलाएं, विटामिन ई का एक कैप्सूल डालें, तीन बड़े चम्मच मोम के एड करें और इतना ही बादाम का तेल डालें, दो बड़े चम्मच गुलाब के बीजों का तेल लें. इन सारी चीजों को डबल बॉयलर में पकाएं और फिर ठंडा होने दें. इसके बाद ब्लेंडर से तब तक ब्लेंड करते रहें, जब तक की बिल्कुल एक क्रीमी टेक्सचर ना आ जाए. इस क्रीम को स्टोर कर लें और फिर रोजाना आंखों के नीचे लगा सकते हैं.
ऑलिव ऑयल से बनाएं क्रीम
तीन बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल लें, एक चम्मच ऑर्गन ऑयल, दो बड़े चम्मच शिया बटर और बर्गमोट ऑयल की 4 बूंदें, साथ ही गेरेनियम ऑयल की 4 बूंदें लें. ध्यान रखें की मात्रा सही होनी चाहिए. जैतून के तेल, ऑर्गन ऑयल और शिया बटर को डबल बॉयलर में गर्म करें. फिर इसे ठंडा हो जाने के बाद इसमें गेरेनियम और बर्गमोट ऑयल को मिक्स करें. तैयार है आपकी अंडर आई क्रीम.