शुभमन गिल को लेकर नया मोड़, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के फैसले पर होल्ड,

भारतीय टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। टीम इंडिया ने ये जीत तब हासिल की थी जब उसके दो मुख्य बल्लेबाज टीम में नहीं थे। रोहित शर्मा बेटे के जन्म के कारण पहला मैच नहीं खेले थे । वहीं शुभमन गिल भी इस मैच में नहीं खेले थे। गिल चोट के कारण बाहर थे। अब गिल को लेकर ऐसी खबर आई है कि रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ जाएगी। हालांकि, मामला अभी होल्ड पर है।

गिल को पर्थ टेस्ट मैच से पहले अभ्यास मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी। इसी कारण वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे। हालांकि गिल अब ठीक हो गए हैं। उन्होंने नेट प्रैक्टिस भी की। गिल का नेट्स पर बल्लेबाजी करने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तैर रहा है।

भारत को कल से ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-इलेवन के खिलाफ मैच खेलना है। इस मैच में गिल का मौका मिल सकता है। हालांकि, रोहित शर्मा ने अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है। ये फैसला होल्ड पर है। देखा जाए तो गिल दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। दूसरा मैच छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा। इससे पहले गिल के पास काफी समय है। अगर वह अभ्यास मैच भी नहीं खेलते हैं तो भी उनके पास अपनी चोट को ठीक करने का अच्छा खासा समय है।

हालांकि, गिल के आने से कप्तान रोहित और कोच गंभीर की टेंशन बढ़ जाएगी। रोहित के आने से एक बदलाव तय है। गिल फिट हो जाते हैं तो फिर टीम को अगले टेस्ट मैच में दो बदलाव करने पड़ेंगे। ऐसे में दोनों को टेंशन इस बात की होगी कि किसे बाहर किया जाए। नीतीश रेड्डी ने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की थी। देवदत्त पडिक्कल ने पहली पारी में निराश किया था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने भी प्रभावित किया था। केएल राहुल ने दूसरी पारी में शानदार 77 रनों की पारी खेली थी।

गिल हैं अहम

गिल अगर फिट होंगे तो फिर उनका खेलना तय है। वह टीम इंडिया के अहम सदस्य हैं। नंबर-3 पर वह लंबे समय से खेलते आ रहे हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के आने से टीम को मजबूती मिलेगी। गिल के पास पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे का अनुभव भी है। भारत के लिए एडिलेड एक बुरे सपने से कम नहीं है। पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इस मैदान पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला गया था जो डे-नाइट मैच था। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 36 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इस बार टीम इंडिया उस बात को दोहराना नहीं चाहेगी।

Related Articles