ED के नए निदेशक के नाम का ऐलान, राहुल नवीन संभालेंगे पदभार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नए निदेशक के नाम का ऐलान किया. केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के पद पर आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन, विशेष निदेशक, ईडी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
पिछले वर्ष 15 सितंबर को संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने के बाद से उन्होंने प्रभारी निदेशक के तौर पर प्रवर्तन निदेशालय का कामकाज संभाला। इसके बाद इस वर्ष जनवरी के महीने में केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय के कार्यवाहक प्रमुख राहुल नवीन को अतिरिक्त सचिव स्तर पर पदोन्नत कर दिया था। अब उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
