MP : तीन फीट पानी से होकर स्कूल जाते हैं बच्चे, खटिया पर मरीजों को पहुंचाते हैं अस्पताल

शिवपुरी। जिले के खनियाधाना जनपद पंचायत की बुकर्रा ग्राम पंचायत का मजरा वागपुरा गांव आज भी विकास से कोसों दूर है। गांव में न पक्का रास्ता है, न बिजली। ग्रामीणों को रोज तीन फीट गहरे तालाब नुमा पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इसी खतरनाक रास्ते से बच्चे भी स्कूल जाते हैं।

पहले गांव से बाहर जाने का रास्ता खेतों से होकर था, लेकिन वह भी अब बंद है। बीमार पड़ने पर मरीजों को खटिया पर ले जाना पड़ता है। संकरे रास्ते पर बारिश में हादसे का खतरा और बढ़ जाता है। बारिश के दिनों में रास्ता पूरी तरह डूब जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है।

ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन, लेकिन बिजली नहीं
इतना ही नहीं, गांव के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजरती है, लेकिन बिजली की सुविधा नहीं है। अंधेरे में सांप-बिच्छुओं का खतरा रहता है। बच्चे रात में पढ़ाई नहीं कर पाते। आधुनिक सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों को हर छोटे काम के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ती है।

केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, अब तक कार्रवाई नहीं
ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कई बार प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है। 2 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पत्र लिखा। सिंधिया ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को पत्र भेजा और नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश भी दिए। बावजूद इसके, आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

screenshot 20250717 1257355720673973811640474

ग्रामीणों ने फिर की स्थायी समाधान की मांग
वागपुरा के ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन से सुरक्षित और स्थायी रास्ता तथा बिजली की व्यवस्था की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो उनकी जिंदगी और मुश्किल हो जाएगी।

‘पटवारी-तहसीलदार को मौके पर भेजकर जायजा लिया जाएगा’
जनपद खनियाधाना के सीईओ मोघराज राज मीणा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने जल्द ही पटवारी और तहसीलदार को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लेने और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

screenshot 20250717 1255295058523200907122214

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles