MP : भिंड में युवक की गोली मारकर हत्या, गोहद के डांग गांव की घटना, मंत्री का साला बताया जा रहा आरोपी

भिंड। जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डांग गांव में रविवार देर रात रास्ते से निकलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक गौरव गुर्जर को परिजन तत्काल उपचार के लिए ग्वालियर ले गए, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी जेपी कांकर प्रदेश सरकार में मंत्री और भिंड जिले के बीजेपी के कद्दावर नेता के रिश्ते में साले बताए जाते हैं। ऐसे में हत्या के बाद गुर्जर समाज में भारी नाराजगी है। गांव में पुलिस बल तैनात है और हालात नियंत्रित बताए जा रहे हैं।

गोहद चौराहा टीआई मनीष धाकड़ के अनुसार, डांग गांव में रविवार को एक शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान गांव के गौरव गुर्जर पुत्र लायक सिंह गुर्जर और जेपी कांकर के बीच विवाद हो गया। बताया जाता है कि जेपी कांकर भिंड से ग्वालियर की ओर अपने साथियों के साथ जा रहे थे। मुख्य सड़क के पास वाहन खड़ा करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और गौरव पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थिति तनावपूर्ण होने पर दोनों तरफ से मारपीट की नौबत बन गई। इसी दौरान जेपी कांकर की ओर से गोली चलाई गई, जो सीधे गौरव को जा लगी। घटना के बाद आरोपी और उसके साथी वहां से भाग निकले।

गोली लगते ही गौरव लहूलुहान होकर गिर पड़ा। परिजन व ग्रामीण उसे तुरंत ग्वालियर ले गए, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर लगते ही गांव में मातम पसर गया। गौरव के गांव में गुर्जर परिवार में लड़की की शादी थी, जिसे परिवार ने जल्दबाज़ी में रस्में पूरी कर संपन्न कराते हुई लड़़की की विदाई की। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए गौरव का शव आया तो गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया।

पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर जेपी कांकर समेत दो अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles