MP : उज्जैन, नागदा-खाचरौद में 61 किसानों से 5 करोड़ की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो प्लॉट, कार-पिकअप जब्त

उज्जैन। उज्जैन जिले के नागदा और खाचरौद क्षेत्र में 61 किसानों से ऊंचे दाम पर फसल खरीदने का झांसा देकर 5 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने किसानों से चना, सोयाबीन और गेहूं की उपज ऊंचे दाम पर खरीदी थी, लेकिन बाद में भुगतान नहीं किया।
आरोपियों ने किसानों से उनकी उपज लेकर बाजार में बेच दी, लेकिन उसकी राशि किसानों को नहीं दी। ठगी का शिकार हुए 61 किसान गुरुवार रात पूर्व जनपद सदस्य जीवनसिंह डोडिया के साथ थाने पहुंचे और कुल 4 करोड़ 37 लाख 32 हजार 992 की ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
एएसपी अभिषेक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ मोदी निवासी श्रीराम कॉलोनी नागदा, राजेश संगीतला निवासी बनवाड़ा और छब्बू उर्फ पुखराज गुर्जर निवासी नागदा शामिल हैं। इन तीनों ने मिलकर किसानों को ऊंचे दाम का लालच देकर फसल खरीद ली थी।
कार, प्लॉट और पिकअप वाहन जब्त किया
शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपियों के खिलाफ धारा 481/2025, 318(4), 316(2), 316(5), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 1 करोड़ 30 लाख मूल्य के दो प्लॉट, एक कार और एक पिकअप वाहन जब्त किए हैं।
किसानों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
किसानों ने मांग की है कि आरोपियों से पूरी राशि वसूल कर उन्हें न्याय दिलाया जाए। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है और अन्य संबंधित लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।
खाचरौद, नागदा, जावरा के इन किसानों से हुई ठगी
जीवनसिंह पिता स्वरुप सिंह नागदा सोयाबीन, गेहूं कीमत 38,62,521 लाख रुपए।
दिलीप पिता कन्हैयालाल ग्राम सेदरी, सोयाबीन कीमत 5,18,400 लाख रुपए।
रामनिवास पिता कन्हैयालाल सेदरी का सोयाबीन कीमत 2,92,800 लाख रुपए।
कन्हैयालाल पिता नानुराम ग्राम सेदरी का सोयाबीन व डालर चना कीमत 4,60,500 लाख रुपए।
वासुदेव पिता शांतिलाल ग्राम सेदरी का सोयाबीन कीमत 55,000 लाख रुपए।
रामेश्वर पिता अंबाराम ग्राम सेदरी का सोयाबीन, डालर चना, गेहूं कीमत 8,50,000 लाख रुपए।
ओमप्रकाश पिता मांगीलाल ग्राम सेदरी का सोयाबीन, डालर, मैथी, मसूर, गेहूं, कीमत 16,68,407 लाख रुपए।
गोविन्द पिता रामचन्द्र निवासी सेदरी का सोयाबीन 1,95,000 लाख रुपए।
प्रहलाद पिता रामेश्वर ग्राम सेदरी का सोयाबीन 4,60,000 लाख रुपए।
बंकट पिता भागीरथ ग्राम चापाखेड़ा का सोयाबीन कीमत 8,00,000 लाख रुपए।